कभी ऋषि कपूर बने थे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मेहमान, आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में किया था कई बातों का खुलासा
ऋषि कपूर की बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' हमेशा से चर्चाओं में रही है. अब जब इस आत्मकथा को आए बहुत समय हो गया है तो भी उनके दिलचस्प किस्से खबरों की दुनिया में तैर रहे हैंच. ऐसा ही एक किस्सा है इस किताब में उनके और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ मुलाकात का. ऋषि जी ने किताब में लिखा है कि दाऊद इब्राहिम से उनकी मुलाकात हुई थी ये सच है, और एक नही बल्कि 2 बार वो दाऊद से मिले थे.पहली मुलाकात साल 1988 में हुई . उस वक्त वो दुबई में अपने दोस्त के साथ आशा भोंसले और आरडी बर्मन नाइट कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने गए हुए थे. चिंटू जी ने किताब में लिखा दाऊद का कोई आदमी मेरे पास फोन लेकर आया और कहा कि दाऊद साहब बात करेंगे. फोन पर ही दाऊद ने उन्हें अपने घर आने का न्यौता दिया.
किताब में ये भी बताया गया है कि दाऊद इब्राहिम ने उन्हें और उनके दोस्त को लेने के लिए एक आलीशान कार भेजी. गाड़ी काफी वक्त तक इन्हें खूब घुमाती रही, उस वक्त इसका मतलब उन्हे समझ नहीं आया लेकिन बाद में एहसास हुआ कि ऐसा इसलिए ताकि वो दोनों रास्ते को याद ना रख सकें. ऋषि कपूर लिखते हैं, ''घर पहुंचने के बाद दाऊद इब्राहिम ने खुद हमारा स्वागत किया. हम दोनों को चाय ऑर बिस्किट के साथ वेलकम किया गया.'जब बातचीत के बाद हम लोग वहां से चलने लगे तो दाऊद ने उनसे कहा, अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो बताना. हालांकि मैंने इससे मना कर दिया'' Recommended Read: रिद्धिमा कपूर साहनी ने मां नीतू कपूर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'एक साथ मजबूत'
दूसरी दफे ऋषि कपूर की मुलाकात दाऊद से साल 1989 में हुई. उस वक्त वो अपनी पत्नी नीतू के साथ दुबई में जूते खरीद रहे थे. ऋषि कपूर ने किताब में बताया है कि वहां दाऊद अपने 8-9 बॉडीगार्ड्स के साथ मौजूद था. दाऊद ने कुछ खरीदकर देने का उन्हें ऑफर भी दिया. लेकिन ऋषि कपूर ने इस बार भी मना कर देना ज्यादा मुनासिब समझा.