पॉपुलर राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 को अपनी क्रिटिकल थिंकिंग के लिए जीता है. उन्हें यह अवॉर्ड तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते दिया गया है. हालांकि, इसी झलक हमने अक्सर जावेद अख्तर के सोशल मीडिया हैंडल पर देखा है, जब वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटते.
जावेद अख्तर सोशल मीडिया से लेकर दीसरे शहरों में होने वाले सेशंस में सीएए हो या फिर इस्लामोफोबिया जैसे विषयों पर हमेशा खुलकर बोलना पसंद करते हैं.
(यह भी पढ़ें: अज़ान को लेकर जावेद अख्तर के बयान पर यूजर्स ने किया ट्रोल, अब लेखक ने दिया करारा जवाब)
इस बारे में एक जानी मानी न्यूज़ एजेंसी से बात करने के लिए जावेद उपलब्ध नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा, "वह इस पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले बिल मेहर और क्रिस्टोफर हिचन्स को यह पुरस्कार मिल चुका है. यह एक बहुत बड़े सम्मान की बात है.”
आपको बता दें कि यह अवॉर्ड साल 2003 से प्रस्तुत किया गया है, इसका नाम ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर है.
दूसरी तरफ जावेद अख्तर को ट्वीट कर एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बधाई दी और लिखा, "@Javedakhtarjadu बधाई हो! आप हमें गौरवान्वित करते हैं."
(Source: Ians)