By  
on  

25 साल के युवक ने एक्टर सोहम शाह के घर चोरी को दिया अंजाम, मुंबई पुलिस ने हाथ के टैटू से पकड़ा चोर 

25 साल के एक युवक ने 26 मई 3. 40 मिनट पर बॉलीवुड के एक्टर- डायरेक्टर सोहम शाह ने चोरी जैसे घिनौने काम को अंजाम दिया, उसके साथ उसका साथी भी था. हालांकि शनिवार को मुंबई के वीले पार्ले से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई पुलिस ने चोरों को पकड़ने की जानकारी ट्वीट कर दी. दरअसल, सोहम की बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा था. उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था कि चेहरे पर मास्क लगाए मरम्मत के लिए लगाए गए बाम्बुओं के सहारे उनके घर में घुस जाएगा और रात के अंधेरे में 2 मोबाइल फोन, एक चेन, एक पेंंडेंट और 3000 रुपये की नकदी ले उड़ेगा. हालांकि मुंबई पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोर को उसके हाथ में टैटू के आधार पर पकड़ा गया है. 

 

 

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सोहम ने बताया, 'मेरी इमारत में रिनोवेशन का‌ काम चल रहा था. ऐसे में मेरे घर की खिड़कियां की ग्रिल निकाल दी गयीं हैं. मेरी इमारत की बगल में एक बंगला है. दोनों चोर ने‌ पहले पूरे बंगले का जायजा लिया, वहां पर घुसने की कोशिश की. बंगले की पहली मंजिल पर एक बुजुर्ग शख्स सो रहे थे. चोरों ने वहां से मोबाइल और कुछ चीजें चुराईं. इसके बाद इनमें से एक चोर ने बाम्बुओं का सहारा लिया और चौथी मंजिल पर‌ स्थित मेरे घर की खिड़की की स्लाइडिंग विंडो‌ खोलकर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की.'

सोहम ने आगे बताया, 'हल्की सी आवाज के बाद जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि एक चोर मेरे बिस्तर से महज 2 फुट की दूरी पर खड़ा है. ऐसे में मैं जोर से चिल्लाया और चोर को डराने‌ के लिए खिड़की के पास रखी एक लकड़ी लेकर उसके पीछे भागा. ऐसे में घबराकर चोर फौरन उसी खिड़की के जरिए बाम्बुओं पर कूदा और उतरकर वहां भाग गया.'
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पंढ़रीनाथ विव्हल ने बताया, 'बिलिडंग की CCTV फुटेज स्कैन करने के बाद हमने दो लड़कों को बिल्डिं एक अंदर घुसते और बहार निकलते हुए देखा. एक शख्स के बाएं हाथ में  'मलिका' नाम का टैटू बना हुआ था जिसके आधार पर हमने उसे पहचाना. अब हम दुसरे आरोपी अर्जुन सुरेशबाबू देवेंद्र की तलाश कर रहे हैं.

 

(Source: Twitter/ ABP News)

Recommended

PeepingMoon Exclusive