अमिताभ बच्चन ऐसी शख्सियत हैं जिन्हे किसी परिचय की जरुरत नहीं है. करियर के शुरूआती दौर में जिस सख्त आवाज के लिए उन्हें 'ऑल इंडिया रेडियो' ने बाहर का रास्ता दिखाया था है वही आवाज भविष्य में गूगल मैप की आज बन सकती है. खबर है कि गूगल मैप की टीम ने अमिताभ से इस सिलसिले में अप्रोच किया है.
एक लीडिंग डेली की खबर के अनुसार, अमिताभ गूगल की टीम से बात कर रहे है लेकिन अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. फिलहाल गूगल मैप के यूजर रास्तों की जानकारी के लिए न्यू यॉर्क बेस्ड एंटरटेनर Karen Jcobsen की आवाज सुनते हैं. सूत्रों का कहना है कि अमिताभ बच्चन के पास सबसे प्रभावशाली और पहचान योग्य आवाज है. इसलिए, वह Google मैप्स की आवाज़ के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. उन्हें अप्रोच किया गया है लेकिन अब तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है.
सोर्सेज के अनुसार अगर अमिताभ यह ऑफर को स्वीकार करते है तो वह महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए घर से अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करेंगे. ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में अमिताभ के को- स्टार आमिर खान फिल्म के प्रचार के लिए माइक के पीछे चले गए थे.
(Source: Mid-Day)