कोरोना के चलते दुनिया के कदम ठहर से गए हैं. देश में तालाबंदी हैं. वहीं कई सेलेब्स लगातार देश के कौनो कौनो में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तर पहुंचा रहे हैं. पहले सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं...वहीं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी पिछले दिनों मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 10 बसों का इंतजाम किया था. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में मुंबई में फंसे 200 से अधिक लोगों को उत्तर प्रदेश स्थित उनके घर बस के जरिए भेजा था. अब खबर आ रही है कि इस बार वो 500 से भी ज्यादा लोगों को उनके घर भेजने के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी ने प्रवासी मजदूरों को वाराणसी भेजने के लिए 3 चार्टर फ्लाइट बुक कराई हैं. उनके इस काम की देखरेख बिग बी के करीबी और उनकी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव कर रहे हैं. सूत्र के हवाले से बताया गया कि, 'बिग बी अपने इन कामों का प्रचार नहीं चाहते हैं. सभी काम उनसे सलाह मशवरा लेने के बाद ही किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों की परेशानी देखकर वो काफी दुखी थे और उनकी मदद करना चाह रहे हे.'
इसके लिए अब उन्होंने वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट बुक कराई जो आज सुबह रवाना हुई हैं. दरअसल, इन्हें ट्रेन से भेजने का प्लान था लेकिन इंतजाम न हो पाने पर फ्लाइट का विकल्प चुना गया. अन्य दो फ्लाइट्स भी आज वाराणसी के लिये रवाना होंगी. ये भी बताया जा रहा है कि आनेवाले समय में बिग बी पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू और अन्य राज्यों में लोगों को भेजने के लिए प्लेन की टिकट का इंतजाम अपने खर्च पर करेंगे.
(Source: MidDay)