By  
on  

कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, उठाए कई सवाल

सोमवार यानी 8 जून की शाम जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसपर लगातार लोगों की रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का इस मामले पर गुस्सा फूटा है. इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अनुपम ने एक वीडियो के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. अनुपम खेर ने इस दौरान नब्बे के दशक में हुई कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले को याद किया. 

अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैं दुखी भी हूं और गुस्सा भी. कश्मीरी पंडितों के इकलौते सरपंच अजय पंडित को कश्मीर के अनंतनाग में गोली मार दी गई. उन्हें मेरी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि. जो लोग छाती पीट-पीट कर रोते हैं वे भी इस घटना के बाद से एक दम खामोश नजर आ रहे हैं. किसी की एक आवाज भी नहीं निकल रही है.' 

वहीं वीडियो में अनुपम ने कहा कि, 'दिनदहाड़े कश्मीर के अनंतनाग में एक अकेला कश्मीरी पंडित...अकेला इसलिए क्योंकि पूरे कश्मीर में कोई और कश्मीरी पंडित सरपंच नहीं था. उसको हत्यारों ने, आतंकवादियों ने सड़क पर गोली मार दी. ये फिर दोहराया जा रहा है, वही कांड जो 80 के दशक में हुआ था, जिसको फाइनल अंजाम दिया गया था, 19 जनवरी 1990 को. उसके मां- बाप को बिलखता देखकर उनकी तकलीफ देखकर बहुत दुख हुआ, बहुत रोष भी हुआ. पिछले कई सालों से लगातार कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार होता आ रहा है और कोई भी इसका विरोध खुलकर नहीं करता है. एक भी आवाज नहीं उठाई जाती है'.

Recommended Read: Video: ऋषि कपूर को लॉकडाउन की वजह से उस तरह की विदाई नहीं मिली, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी: अनुपम खेर

वीडियो में अनुपम ने आगे कहा कि, 'कश्मीर में जो भी हो चाहे वो मुस्लिम हो, चाहे वो पंडित हो, जो भी अभी भी टेररिज्म का शिकार हो रहा है, उसको बचाना नहीं है, जब हमारी सिक्योरिटी फोर्सेस उसे पकड़ने की कोशिश करती है तो उसको बचाने की कोशिश मत कीजिए. क्योंकि हो सकता हैं कि कल को आपके भी परिवार के किसी सदस्य को ऐसे दिनदहाड़े गोली मार दी जाए. मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि उनके परिवार वालों के लिए, उनके घरवालों के लिए उनके बच्चों के लिए. ओम शांति.'
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive