By  
on  

'साथ निभाना साथिया' के इस एक्टर के साथ हुआ फ्रॉड, इतने पैसे की हुयी चोरी 

साथ निभाना साथिया में अहम मोदी का किरदार निभानेवाले मोहम्मद नाजिम के साथ एक क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का मामला सामने आया है. नज़िम यह देखकर हैरान रह गए जब उनके फ़ोन पर 3 क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजेक्शन के मैसेज आये. 

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में नाज़िम ने बताया, मुझे पहले तो एक ट्रांजेक्शन का मैसज आया जिस पर मैंने इतना ध्यान नहीं दिया, उसके 1 दिन बाद फिर मुझे 2 ट्रांजेक्शन के बैक टू बैक मैसेज आए कि तुमने ऑनलाइन शॉपिंग की है जबकि मैंने कोई शॉपिंग की ही नहीं थी. मुझे डाउट हुआ की कुछ तो गड़बड़ है और तभी मैं बैंक में गया और मैंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लाक करवाया, बैंक वालों ने कहा है कि मेरा पैसा वापस मिल जायेगा.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

No filter ->#Tuesday feeling different #mood#work# fitness #Allahterashuakarhai

A post shared by mohammad nazim Actor (@khilji_nazim) on

 

नाज़िम ने बताया कि पिछले वो पिछले 2 महीनों से पंजाब में अपने घर पर हैं और वो कभी ऑनलाइन शॉपिंग करते नहीं हैं क्योंकि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना बिलकुल पसंद नहीं है.  नाज़िम को धोखाधड़ी करनेवाले शख्स पर तरस आया. उन्होंने कहा, जिस तरह के हालात चल रहे है उसमें तो अब चोरों पर भी तरस आता है, पता नहीं उसकी क्या मजबूरी होगी लेकिन ये भी सच है कि चोरी करना गलत है.'

नाजिम के कार्ड से कुल 25 हजार की शॉपिंग की गई थी. इससे पहले कि चोर और कार्ड से और पैसों की चोरी करते अभिनेता ने अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive