पिछले महीने जान्हवी कपूर के घर पर काम करने वालों स्टाफ में तीन मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद बोनी कपूर और दोनों कपूर सिस्टर्स ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया. अब इस मामले में जान्हवी ने खुलकर बात की है.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया, 'हम लॉक डाउन को एन्जॉय कर रहे थे क्यूंकि हमें एक- दुसरे के साथ बहुत समय बीता रहे थे लेकिन जब घर में तीन केसेस मिलें तो हम बहुत डर गए. यह बहुत फनी था क्यूंकि कोई भी बिल्डिंग के कंपाउंड के बाहर भी नहीं गया था. हमें समझ नहीं आ रहा था कि यह कैसे हुआ.
जान्हवी ने आगे कहा, 'अभी भी अगर उन्हें गरम पानी चाहिए होता है तो में ग्लव्स पहनकर और मास्क लगाकर किचन में जाती हूं और उनके लिए लाती हूं. ऐसा इसलिए नहीं कि उन्हें चाहिए बल्कि प्रिकॉशन के लिए. यह संदेश सबके लिए है कि आपको गरम पानी पीना चाहिए और स्टीम लेना चाहिए. मुझे अच्छा लगता है कि ऐसा करने की जिम्मेदारी है. क्यूंकि इससे मैं उसपर और खुशी को समय- समय पर देख पा रही हूं.
जान्हवी ने आगे बताया, 'अब सब ठीक है. जान्हवी, ख़ुशी और बोनी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्होंने सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया. अभिनेत्री ने आगे बताया, 'दो- तीन बार मेरी और ख़ुशी की लड़ाई हो गई क्यूंकि वो हमेशा कहती कि मैं बहुत ज्यादा हाइपर हो रही हूं. वो नहीं समझ रही थी कि मैं क्यों ग्लव्स और मास्क पहन रही हूं और उसके कमरे में नहीं जाती हूं. ख़ुशी कहती तुम पागल इंसान की तरह बर्ताव कर रही हो. जान्हवी ने कहा, उन्हें इस तरह जिम्म्मेदार होता देख उनके पिता बोनी उन्हें हेड मास्टर कहने लगे.
(Source: Filmfare)