By  
on  

Parle-G ने बिक्री में तोड़ा 82 सालों का रिकॉर्ड, तो रणदीप हुड्डा ने ट्वीट के जरिए पैकिंग को लेकर दे दी ये सलाह

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की वजह से देश भर में मंदी देखी जा सकती है. लेकिन इसी बीच देश की सबसे पुरानी बिस्कुट बनाने वाली कंपनी अपनी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई है. जी हां, हम बात करे रहे हैं Parle-G की. ऐसे में बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा द्वारा कंपनी के 82 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने पर किया गया ट्वीट आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एक्टर ने ट्वीट कर सभी के हित में कंपनी से एक बहुत जरुरी अपील की है. 

ट्वीट में रणदीप हुड्डा ने लिखा है, 'मेरा पूरा करियर और थिएटर्स के दिन पार्ले-जी और चाय से जुड़े रहे. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर सिर्फ पार्ले-जी अपनी पैकिंग को बायोडिग्रेडेल मटीरियल में बदल दे तो कितनी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे में कमी आ सकती है? अब आपकी बिक्री भी बेहतर है, तो कल को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं.'

(यह भी पढ़ें: Coronavirus: वरुण धवन से लेकर भूषण कुमार और रणदीप हुड्डा तक स्टार्स ने डोनेट किये इतने करोड़)

फिल्मों की बात करें तो, एक्टर जल्द ही सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आने वाले हैं. बता दें कि फिल्म इस ईद के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी की वजह इसे आगे बढ़ा दिया गया है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive