By  
on  

कविता के जरिये तापसी पन्नू ने कोरोना के समय प्रवासी मजदूरों की संघर्ष को उजागर कर लिखी कविता 

भारत में कोरोना की वजह से कोई सबसे ज्यादा लाचार हुआ है तो वह प्रवासी मजदूर है. दो महीने के लॉक डाउन में सोशल मीडिया पर हमारे सामने प्रवासी मजदूरों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आयी जिन्हे देख हम विचलित हो गए. कोई बेटी अपने पिता को साइकल पर बिठाकर हजारों किलोमीटर का ऑफर तय करती है तो कोई बेटा अपनी बूढी मां को साइकल के पीछे बिठाकर उसे घर लेकर जाता है. अब तापसी पन्नू ने प्रवासी मजदूरों की मज़बूरी पर एक कविता लिखी है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 
इस वीडियो में तापसी एनिमेटेड ग्राफ़िक के जरिये प्रवासी मजदूरों के सामने आयी परेशानियों को जाहिर कर रही है. इस ग्राफिक में कुछ ऐसे तस्वीरों को चुना गया है जिन्हे सोशल मीडिया पर हमने जरुर देखा है. 

 

इस त्रासदी के समय कई फ़िल्मी स्टार पतवार बन मजदूरों के सामने आये. कुछ ने पैसे से मदद की तो कुछ ने तन से मदद की तो कुछ ने खाना खिलाकर मदद की. 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive