दो महीने लॉक डाउन की मर झेलने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री समिति स्टाफ मेंबर्स के साथ फिर से धीरे धीरे काम पर लौट रही है. कास्ट और क्रू की सुरक्षा और सभी जरुरी सावधानी बरतते हुए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स काम की शुरुआत कर रहे हैं. मिड डे की खबर के अनुसार जल्द काम की शुरुआत करनेवालों में से एक संजय दत्त और रणबीर कपूर भी है , जिनका सिर्फ 4 दिन का काम बाकी है.
सूत्र का कहना है, 'जब लॉकडाउन की शुरुआत हुयी तब तक फिल्म के अहम हिसों की शूटिंग ही चुकी थी. निर्देशक करण मल्होत्रा और उनकी टीम ने लॉक डाउन घर पर रहकर पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया. करण और यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा ने सिमित क्रू मेंबर्स के साथ यशराज स्टूडियो के अंदर बाकी हिस्सों की शूटिंग करने का फैसला किया. शूटिंग की डेट्स अभी तय डिसाइड नहीं की गयी है क्यूंकि प्रोड्यूसर्स गिल्ड की तरफ से अभी अनुमति मिलना बाकी है. उन्होंने Federation of Western India Cine Employees से दैनिक मजदूरों के काम पर लौटने की भी परमिशन मानगी है.
रणबीर कपूर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शमशेरा डाकू की कहानी नहीं है, बल्कि यह सन 1800 की कहानी पर आधारित है. इसमें डकैत आदिवासी अपने अधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते दिखाई देंगे. रणबीर ने आगे कहा कि मैंने अभी तक ऐसी फिल्म में काम नहीं किया है. इस फिल्म में कामेडी, एक्शन, रोमांस, ड्रामा सब कुछ है. फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है.