1 जून से देश में अनलॉक 1 चल रहा है. लोग धीरे- धीरे काम पर लौट रहे हैं. अनलॉक 1 के लागू होने के बाद देश में मंदिर, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं. देश की जनता को शायद ये लग रा है कि कोरोना पूरी तरह जा चुका है या फिर कोरोना जैसी कोई बीमारी है ही नहीं. तभी हाल ही में मरीन ड्राइव की तस्वीर ने एक बार के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या इस तरह बाहर निकलना सही है ?
सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई की दशा को देखते हुए कहा कि अगर लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया तो फिर से लॉक डाउन लागू कर दिया जायेगा. शाहिद कपूर ने भी लोगों से ख़ास अपील की है. अभिनेता ने सुरक्षा के मद्देनजर कहा कि घर से निकलते समय सावधानी बरतें.
40 बॉलीवुड डांसर्स की मदद के लिए आगे आये शाहिद कपूर, अकाउंट में ट्रांसफर किये पैसे
With the country slowly opening up, we must take all precautions as we step out. Just as how the security forces fight for us at the border, it is time we all fight Covid-19 together along with the Central and State Governments. RESTART.REBUILD. Safely but surely.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 10, 2020
शाहिद कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के धीरे- धीरे खुलने के साथ हमें अभी बाहर निकलने से पूरी तरह सावधानी बरतनी चाहिए. जिस तरह सीमा पर सुरक्षा बल हमारे लिए लड़ते हैं ठीक उसी तरह यह समय है कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना का मुकाबला करेंगे. RESTART.REBUILD. सुरक्षित रूप से लेकिन निश्चित रूप से.
(Source: twitter)