By  
on  

एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं अनुष्का शर्मा ने कहा- 'खुद को कास्ट करने के लिए फिल्में नहीं बना रही हूं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को आखिरी बार हमने शाहरुख खान के साथ 'जीरो' में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा था. हालांकि, एक्ट्रेस जिन्होंने  25 साल की उम्र में ही एक प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया था. ऐसा इसलिए ताकि वह इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए इनोवेटिव कंटेंट को प्रोड्यूस कर आगे बढ़ा सकें. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि वह फिल्मों में खुद को प्रोड्यूस करने के लिए प्रोड्यूसर नहीं बनी हैं.

अनुष्का ने इस बारे में बात करते हुए कहा है, "प्रोड्यूसर बनने का मैंने निर्णय इसलिए लिया था, ताकि मैं उस स्थिति का लाभ उठा सकूं, जो मैंने पाया है और अच्छी फिल्मों का निर्माण कर सकूं. मैंने खुद को ही 'स्टार' बनाने के लिए फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है. मैं बैठकर वरिटेरस से बात करूंगी, उनके साथ चीजों पर चर्चा करूंगी कि कुछ खास तरह की फिल्में क्यों नहीं बन रही हैं."

(यह भी पढ़ें: Watch: अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'बुलबुल' का फर्स्ट लुक आया सामने, 24 जून को Netflix पर होगी रिलीज)

एक्ट्रेस के प्रोड्यूसर बानी अनुष्का ने अपनी हालिया प्रोडक्शन वेंचर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के बारे में भी बात की और बताया कि उनके पेरेंट्स को सीरीज पसंद आई और वह इससे बेहद खुश है. साथ ही एक्ट्रेस कहती हैं कि "मेरे माता-पिता ने पाताल लोक को देखा है, उन्हें यह पसंद आया है और वे बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. वैसे ही जैसे कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की उपलब्धि और सराहना के लिए महसूस करते हैं."

वर्क फ्रंट पर बुधवार को, अनुष्का ने अपने अगले प्रोडक्शन बुलबुल के पहले लुक से पर्दा उठा दिया है, जिसे नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित किया जाएगा.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive