By  
on  

अक्षय कुमार ने किया दिलचस्प खुलासा, कहा- 'इंडस्ट्री से ज्यादा पुलिस में मौजूद हैं मेरे दोस्त'

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच देश के जवानों को हर तरह से मदद करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अक्षय ने  COVID - 19 लक्षणों की ट्रैकिंग के लिए नासिक पुलिस को 500 हैंडवॉच बैंड दान किये हैं. बता दें कि अक्षय ने इसे वर्चुअल तरीके से नासिक के पुलिस कमिश्नर, विश्वास नांगारे पाटलैंड के साथ ब्रांड के सीईओ विशाल गोंडल के साथ लॉन्च किया है.

पुलिस बल के बारे में बात करते हुए, सूर्यवंशी एक्टर ने कहा, "मैं सिर्फ एक रील हीरो हूं, पुलिस बल असली हीरो हैं. मेरे पास इंडस्ट्री से ज्यादा फाॅर्स में दोस्त हैं, जैसे विश्वास पाटिल सर, उनके जरिए मैं जमीनी स्तर पर होने वाली चीजों को समझता हूं.उनके बारे में सुनना प्रेरणादायक है और रोज के आधार पर इतने लोगों की जान बचाने के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं. सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स बड़े हीरोज हैं."

(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की निगरानी करने वाले ऑनलाइन सिस्टम के लॉन्च इवेंट को नासिक पुलिस कमिश्नर के साथ करेंगे संबोधित)

उन्होंने ऐसे प्रयास समय पर किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में भी बात की और लोगों से सरकार द्वारा साझा किए गए दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. 

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि महामारी के बीच एक दिन के लिए शूटिंग करने पर उन्हें कैसा लगा, तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा, "इतने दिनों के बाद कैमरे का सामना करना रोमांचक था, लेकिन इसके साथ ही यह एक अलग एहसास था. कम क्रू था, सभी ने मास्क पहना था और सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखी थी. मैं बाल्की सर को गले नहीं लगा सकता. सब कुछ बहुत नया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह नया अब सामान्य है."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive