एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही तमिल फिल्म 'थाडम' के रीमेक में नजर आएंगे. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सिद्धार्थ का डबल रोल होगा. इसे टी-सीरीज और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं इसका निर्देशन वरदान केतकर कर रहे हैं. सिद्धार्थ को बेसब्रसी से फिल्म की शूटिंग का इंतजार हैं. पहले फिल्म मई से फ्लोर पर जाने वाली थी पर लॉकडाउन के चलते शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार और मुराद खेतानी अगस्त से फिल्म को शूट करने का प्लान कर रहे हैं....लेकिन फिल्म की लोकेशन्स को लेकर अभी मेकर्स दुविधा में हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट कि रिपोर्ट के मुताबिक, 'पहली योजना के अनुसार, यूनिट को मई में दिल्ली के लिए रवाना होना था और जहां फिल्म को एक स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में शूट किया जाता...मेकर्स फिल्म के जरूरी सीन्स को रियल लोकेशन्स पर शूट करना चाहते थे...अब, जहां महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग शुरू करने की परमिशन दे दी है, लेकिन दिल्ली में अभी शूटिंग्स को लेकर कोई परमिशन नहीं मिली हैं तो फिल्म के मेकर्स अब कोई दूसरी लोकेशन की तलाश में है जो फिल्म के अनुकूल हो.'
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने कहा कि, 'पहले फिल्म नवंबर में रिलीज होनी थी पर अभी की स्थिति को देखकर लग रहा है कि ये पोसीबल नहीं हैं. अभी कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र ने शूटिंग की परमिशन दे दी हैं. लेकिन हमारे लिए ये तय कर पाना जल्दबाजी होगी कि हम दिल्ली या किसी दूसरे शहर में फिल्म को शूट करेंगे? हमें नहीं पता कि अगस्त तक कौन सी राज्य सरकारें शूटिंग की परमिशन देंगी या नहीं.'
मुराद खेतानी ने आगे कहा कि, 'हम पहले फिल्म को 23 नवंबर को रिलीज करना चाहते थे...लेकिन ये अब संभव नहीं है. सिद्धार्थ को हमारी फिल्म शुरू करने से पहले इंद्र कुमार की फिल्म की शूटिंग करनी थी, इसलिए उन्हें अपनी डेट्स पर काम करना होगा...वहीं दोनों फिल्मों में उनके दो अलग-अलग लुक हैं, इसलिए उन्हें लुक टेस्ट और 10 दिन की तैयारी करनी होगी'
(Source: MidDay)