लॉक डाउन के पांचवें फेज में लोगों को क़ई चीजों के लिए ढील दी गयी है. प्रोड्यूसर्स सरकार की तरफ से जारी नयी गाइड लाइन्स के साथ शूटिंग करने के लिए तैयार है. कई लोग शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित है तो कुछ अभी भी दुविधा में है कि शूटिंग शुरू करे या नहीं. शक्ति कपूर परिवार के साथ अपने घर में है. अभी भी शूट करने के लिए तैयार नहीं है.
ई टाइम्स से खास बातचीत में शक्ति ने कहा, 'मैं बाहर जाकर अभी काम नहीं करूंगा, न ही श्रद्धा को परमिशन दूंगा. मुझे नहीं लगता कि खतरा टल गया है. मुझे लगता है कि अभी और भी बुरा आना बाकी है. मैं अपने बच्चों को अभी बाहर नहीं जाने दूंगा.
शक्ति ने आगे कहा, 'मुझे मालूम है कि काम जरूरी है लेकिन जिंदगी की कीमत पर नहीं. अगर लोग शूटिंग शुरू करेंगे तो बड़ी अव्यवस्था हो जाएगी. मैं इंडस्ट्री से जुड़े अपने ग्रुप में कहूंगा कि हॉस्पिटल के बिल्स चुकाने से बेहतर इंतजार करना है. अभी भी बहुत खराब स्थिति है. अभिनेता ने आगे कहा, 'अस्पतालों में बेड नहीं हैं और लोगों का इलाज करने के लिए वे बड़ा पैसा चार्ज कर रहे हैं. एक खबर आई थी जहां एक आदमी को हॉस्पिटल के बेड से बांध दिया गया क्योंकि वह बिल नहीं चुका सकता था. मैं इस पर भी वीडियो बनाऊंगा. अब दुनिया दुख की जगह बन गई है. मानवता नहीं बची है.'
महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन् में सेट पर 33 % क्रू मेंबर के साथ शूटिंग होगी, मैकअप मैन पीपीई किट पहनकर मैकअप करेंगे. सरकार ने राज्य में नॉन कंटेनमेंट जोन में फिल्म, टीवी सीरियल और वेबसीरीज की शूटिंग की इजाजत दी. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉयीज (FWICE) के अशोक दुबे ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था कि जुलाई से पहले शूटिंग शुरू नहीं हो पाएगी.
(Source:ETimes)