By  
on  

OTT वर्सेज Theatrical रिलीज पर बोली परिणीति चोपड़ा: मुझे इस बात से नफरत होगी अगर मेरी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़'

लॉक डाउन खुलने के बाद फिल्म को रिलीज करने का इंतजार करने की बजाय शूजित सरकार ने अपनी फिल्म 'गुलाबो- सीताबो' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना सही समझा. गुलाबो सीताबो पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन 25 मार्च से लॉक डाउन लागू हो जाने की वजह से फिल्म अटक गई. इसके बाद मेकर्स ने फैसला लिया कि इसे डिजिटल पर रिलीज करना चाहिए. 

फिल्मों की डिजिटल रिलीज पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बयान देते हुए कहा कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करना सिर्फ एक कॉम्प्रोमाइज़ है. और अगर उनकी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. 

डायरेक्टर राज शांडिल्य और एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा ने मोहित बघेल को दी श्रद्धांजलि, लिखा भावुक मैसेज

हाल ही में फिल्म फेयर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से नफरत होगी अगर उनकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होती है. एक्ट्रेस ने कहा, 'कहीं न कहीं हम अभी भी ट्रेडिशनल हैं और ऐसा लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म सिर्फ एक कॉम्प्रोमाइज़ है लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते, इस वक्त सभी अपने सोचने का तरीका बदल रहे हैं. शायद ओटीटी अब और जरूरी हो जाएगा.  लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म थिएटर में ही रिलीज़ हो, चाहें जो कुछ हो जाए.   

बता दें, परिणीति और अर्जुन की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' 20 मार्च को रिलीज होनेवाली थी. लॉक डाउन की वजह से सभी सिनेमाघर बंद पद गए और फिल्म की रिलीज रुक गयी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive