हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, अभिनव सिन्हा, जावेद अख्तर ये कुछ ऐसी हस्तियां हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते है. दिल्ली की बड़ी और सबसे ज्यादा विवादों से घिरे रहने वाली यूनिवर्सिटीज जेएनयू को लेकर हाल ही में अभिनव ने कुछ ऐसा कहा कि अनुराग और हंसल ने उनकी खींचाई कर दी.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने 11 जून को देश के टॉप विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की. एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 की यूनिवर्सिटी कैटेगरी के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूरू देश का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली को देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है जिसके रैंकिग में दूसरा स्थान दिया गया है. फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी ये लिस्ट शेयर की है, जिसके बाद अनुराग कश्यप और हंसल मेहता ने उनकी फिरकी ली.
National Institutional Ranking Framework (NIRF) recognised by MInistry of Human Resource Development (MHRD), Govt of India.
For the uninitiated who curse JNU without knowing anything about it. https://t.co/sOFWcSLsaU— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 11, 2020
You are anti-national Sinha.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 11, 2020
You are bloody liberal.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 11, 2020
हंसल मेहता के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम एंटी नेशनलिस्ट और लिबरल हो अनुभव'. इस पर अनुराग कश्यप ने अनुभव सिन्हा और हंसल के ट्वीट पर दोनों की खिंचाई करते हुए कमेंट किया, 'आप दोनों लिब्रांडू हो'. अनुराग के इस कमेंट पर अनुभव सिन्हा ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया. अनुभव ने अनुराग को जवाब देते हुए लिखा, 'तुम बड़े नेशनलिस्ट हो.. हैं?.
(Source: Twitter)