By  
on  

लॉक डाउन पर आधारित शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे 'मेड इन हेवेन' एक्टर अर्जुन माथुर 

मेड इन हेवेन एक्टर अर्जुन माथुर ने आगामी शॉर्ट फिल्म 'Out With It' की अनाउंसमेंट कर दी है. बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'Shot something at Home during #lockdown, with my lifelines @ozajay and @teebirdyfly, under the remote direction of Sahirr Sethi.'

 नेटफ्लिक्स पर 'लस्ट स्टोरीज़' और 'घोस्ट स्टोरीज़' के बाद अब इस प्लेटफॉर्म पर 'होम स्टोरीज़' आ रही है, जो एंथोलॉजी पर बेस्ड फ़िल्म है. एक कॉन्सेप्ट पर चार अलग-अलग फ़िल्में दिखाई जाएंगी. इन 4 फ़िल्मों के नाम हैं -ऑइट विद इट, विल यू बी माई क्वारंटाइन, डिलवर्गिंग स्माइल और वेब ने बना दी जोड़ी. होम स्टोरीज का ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि इन चारों स्टोरी का विषय कॉमन होगा और वह विषय लॉकडाउन होगा.  

 

पहली कहानी एक डिलेवरी ब्वॉय की है, जो लॉकडाउन में लोगों को घर-घऱ सामान देने जा रहा है. दूसरी एक कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो एक अजनबी लड़की के चक्कर में वन नाइट स्टैंड में फंस गया है. तीसरी कहानी उस लड़के की है, जो क्वारंटाइन को दौरान दोस्तों और पार्टी को मिस कर रहा है. चौथी कहानी उस परिवार की है, जिसके घर शादी होनी वाली है. हालांकि, अब शादी को ऑनलाइन करने की कोशिश की जा रही है. चारों कहानियां बहुत रोचक हैं.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive