अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अमिताभ लालची मिर्जा के किरदार में हैं, तो आयुष्मान बांके सोढ़ी नाम के किराएदार की भूमिका में हैं. फिल्म अपने नाम की तरह ही बेहद मजेदार है. ऐसे में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से OTT प्लेटफॉर्म यानी छोटे पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म के बारे में जब, अमिताभ से पूछा गया, तो चलिए आपको बताते हैं इस बारे में महानायक ने क्या कहा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन से जब उनके एक फैन ने ट्वीट कर लिखा कि 'कैस आप अमेज़न प्राइम वीडियो के छोटे स्क्रीन पर फिट बेठैंगे? आपको बड़े स्क्रीन की जरूरत है. ऐसे में अमिताभ ने इस यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'र में नहीं दाने , अम्मा चलीं भुनाने'. आपको मजे की बात बता दें कि यूजर द्वारा लिखे गए ट्वीट पर सटीक बैठती यह लाइन महानायक की हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म में मौजद है.
(यह भी पढ़ें: Video: अमिताभ बच्चन को आयुष्मान खुराना ने 'गुलाबो सिताबो' टंग ट्विस्टर चैलेंज में दी मात, वीडियो देख आप भी करना चाहेंगे कोशिश)
इस लॉक डाउन अगर आप अच्छी कहानी के साथ कमाल की एक्टिंग को देखना चाहते हैं, तो देर किस बात की घर बैठ कर आप अपने परिवार संग एन्जॉय कीजिये अमिताभ और आयुष्मान की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म. इस फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है, जबकि रॉनी लहिरी और शील कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है.
(Source: Twitter)