By  
on  

'बालाजी टेलीफिल्म्स' ने वीडियो के जरिये सुशांत सिंह राजपूत की दो श्रद्धांजलि, एकता कपूर ने शेयर किया  

43 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने अपने निधन से सबको हैरान कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर शाहरुख़ खान, वरुण धवन, विख्या कौशल तक सभी स्टार्स ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी.एकता जो सुशांत के बहुत करीब थी और पवित्र रिश्ता में उन्हें कास्ट किया था, अभिनेता के निधन की खबर से चिंतित हैं. 

एकता कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ से सुशांत को श्रद्धांजलि दी. पोस्ट शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 'मैं जो कुवह साझा कर सकती हुन वो बस तवीरों के माधयम से बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ से तुम्हारे लिए श्रद्धांजलि है. मैं यह सोच रही हूं क्या हम सच में उनके साथ हैं जिनसे हम प्यार करते हैं. तुमने कभी अगले कदम के बारे में बात नहीं की. हमेशा ज्योतिष खगोल विज्ञान META PHYSICS की खोज और नासा में सितारों की खोज.  हम हर दिन तुम्हारा जश्न मनाएंगे. उम्मीद है अब तुम अपनी मां के साथ ही जिन्हे तुम इतना याद करते थे.  

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर भावुक हुईं संजना सांघी, साथ में आने वाली है फिल्म 'दिल बेचारा'

 
 
 
 
 

 

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. सुशांत के पिता के अलावा उनकी बहनें और कुछ अन्य करीबी ही जा सकेंगे. सुशांत के अंतिम संस्कार में परिवार से 8 लोग शामिल होंगे. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह, भाई नीरज कुमार सिंह 'बबलू', उनके बेटे राज वर्धन और रवि वर्धन, नीरज कुमार सिंह 'बबलू' की पत्नी नूतन सिंह. इन सभी 5 लोगों के अलावा सुशांत की 2 बहन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी ओम प्रकाश सिंह भी शामिल होंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी ओम प्रकाश सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई हैं. जिनकी शादी सुशांत की बड़ी बहन रानी के साथ हुई है.

 

(Source: Instagram)

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive