दिग्गज एक्टर रवि चोपड़ा का निधन हो गया है. रवि चोपड़ा को रतन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने शुक्रवार रात अपने पैतृक घर पंजाब के मालेर कोटला में अंतिम सांस ली. रवि चोपड़ा को साल 1972 की आई फिल्म मॉम की गुड़िया के लिए जाना जाता था. लोकप्रिय अभिनेता रवि चोपड़ा लंबे टाइम से कैंसर से लड़ रहे थे.
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रवि की मौत हो गई है क्योंकि उनके परिवार के सदस्य अच्छे अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि रवि चोपड़ा बहुत तंगहाली में जीवन जी रहे थे. अभिनेता रवि चोपड़ा ने शादी नहीं की थी. उनकी गोद ली बेटी ने निधन की खबर को कंफर्म किया है. रवि ने मौत से पहले रोते हुए सोनू सूद और धर्मेंद्र से मदद मांगी थी. रवि चोपड़ा की स्थिति इतनी दयनीय थी कि वो गुरुद्वारा के लंगर में खाना खाकर अपना पेट भरते थे. इतना ही नहीं अभिनेता रवि पूरी तरह से मंदिर के प्रसाद पर निर्भर थे. 70 साल के रवि चोपड़ा इतनी गरीबी से जूझ रहे थे कि उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी कभी गुरुद्वारा तो कभी मंदिरों में लगने वाले लंगर पर निर्भर रहना पड़ता था.
रवि चोपड़ा का असली नाम अब्दुल जब्बार खान है. फिल्म मॉम का गुड़िया में तनुजा के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद रवि को खूब फिल्मों के ऑफर मिले. बताया जाता है कि रवि चोपड़ा ने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर एक्टिंग में करियर बनाया था. बाद में ग्रांडमदर के कहने पर रवि ने एक्टिंग छोड़ दी और वो वापस पंजाब लौट आए थे. अभिनेता रवि चोपड़ा ने बाद में टीचिंग का प्रोफेशन जॉइन कर लिया था. वह अंग्रेजी पढ़ाते थे और बहुत पढ़े-लिखे थे. उन्होंने कभी शादी नहीं की थी. दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दें.
(Source: Navbharat Times)