डायरेक्टर शशांक खेतान ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. उनका मानना है कि यह नेगेटिविटी फैलाने का प्लैटफॉर्म बन गया है. निर्देशक का कहना है कि यह मंच नफरत और नकारात्मकता फैलाने का ग्राउंड बन गया है. उन्होंने ट्विटर अकाउंड डिएक्टिवेट करने से पहले इसकी घोषणा की और अकाउंट बंद करने की सूचना देने के बाद अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. साथ ही निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर भी इसकी जानकारी दी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड दो खेमों में बंट गया है। इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर ट्वीट वॉर छिड़ा हुआ है. ऐसे में शशांक ने ट्विटर अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया.
डायरेक्टर शशांक ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने से पहले आखिरी ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ट्विटर से थक चुका हूं... सिर्फ नफरत और नकारात्मकता पैदा करने का मैदान बन गया है...दुख की बात है कि इतना पावरफुल प्लैटफॉर्म एक अच्छी दुनिया नहीं बना पाया... हमेशा शांति और प्यार की दुआ के साथ अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. इसके साथ उन्होंने ट्विटरइंडिया को भी टैग किया है.'
Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भावुक हुए स्कूल फ्रेंड अतुल मिश्रा, कहा- 'शायद, हम नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री के खिलाफ एक आखिरी लड़ाई लड़ सकते थे'
थ ही इस फोटो के साथ लिखा है- 'आखिरकार अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. मैं फॉलोअर्स और प्लेटफॉर्म की पहुंच के संदर्भ में अयोग्य हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हर आवाज महत्वपूर्ण है...उम्मीद है कि इस तरह का एक शक्तिशाली मंच विकसित हो सकता है और प्यार और खुशी फैलाने के लिए सुधार किया जा सकता है. एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए हमेशा प्रार्थना कर रहा हूं.'
शशांक के फैसले के प्रति रैपर बादशाह ने अपना समर्थन किया है. डायरेक्टर के पोस्ट पर बादशाह ने लिखा कि इन दिनों पूरी दुयिया ही सोशल मीडिया बन गई है. शशांक जल्द वरुण धवन के साथ मिस्टर लेले नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. हालांकि, घोषणा के तुरंत बाद ही फिल्म को रोक फिलहाल दिया गया है.
(Source: Instagram/Twitter)