By  
on  

करण जौहर के बचाव में स्वरा भास्कर और राम गोपाल वर्मा ने रखी अपनी बात, लिखा- 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए दूसरों को दोष देना मूर्खता'

सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे, उन्होंने 14 जून के दिन अपने घर के पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि एक्टर कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. हालांकि, एक्टर के निधन के बाद इसके कारणों को लेकर लोग कई तरह की अटकले लगा रहे हैं और इन्ही में से एक है नेपोटिज्म. जिसके कारण सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ जाने माने सेलेब्स को बिना मतलब निशाना बना रहे हैं. ऐसे में इन सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जानी मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है. 

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा है, "भारत के कुछ हिस्सों में ट्विटर पर सुशांत की दुखद आत्महत्या के लिए करण जौहर और आलिया भट्ट को दोषी ठहराया जा रहा है, वह भी एक मूर्खतापूर्ण और बेकार चैट शो पर खेले गए मूर्खतापूर्ण खेल की वजह से (यह उन लोगों के लिए जो अब बॉलिवुड नेपोटिज्म को गालियां दे रहे हैं) यह मूर्खता और पाखंड की पराकाष्‍ठा है."

(यह भी पढ़ें: Exclusive: इस्टेट एजेंट ने मुंबई पुलिस से बताया, 'सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रबर्ती के नाम पर था Mont Blanc का रेंट अग्रीमेंट )

आगे एक और ट्वीट में स्वरा ने लिखा है, "सुशांत ने कोई नोट नहीं छोड़ा। हम नहीं जानते कि उसके साथ क्या हुआ. हमें इसका कारण पता नहीं है. एक परेशान व्यक्ति के दर्द का उपयोग करते हुए उस कुंठा को बाहर निकालना बंद करें. उन्होंने एक नोट नहीं छोड़ा! वह इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था. वह चला गया. उसे अपनी शांति और अपने परिवार की निजता दें."

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने भी इसी बात पर जोर देते हुए लिखा है, "मुलायम, उद्धव आदि जैसे राजनेता कैसे बेटे, रिश्तेदारों को पहली प्राथमिकता देते हैं, जैसे कि धीरूभाई ने अपने सभी पैसे को मुकेश, अनिल को दिए, ठीक वैसे ही बॉलीवुड में भी ऐसा ही होता है..तो कहा नेपोटिज्म नहीं है."

उन्होंने आगे अपने एक ट्वीट में लिखा है, "अगर 12 साल के फेम और पैसे  के बाद सुशांत ने अपनी जान ले ली और उन्हें बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस किया, तो रोज 100 एक्टर्स की आत्महत्या को उचित ठहराया जाएगा. अगर आप ऐसे खुश नहीं हैं, तो आपके पास जो कुछ भी है उससे आप कभी भी खुश नहीं होंगे." 

"जो कुछ हुआ उसके लिए करण जौहर को दोषी ठहराना हास्यास्पद है और सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करता है, इसकी समझ में कमी को दर्शाता है. हालांकि, यह सोचना कि करण को सुशांत के साथ काम करने में समस्या थी, तो यह उनकी पसंद है कि वह किसके साथ काम करना चाहते हैं, जैसे हर फिल्म मेकर्स की अपनी एक चॉइस होती है कि उन्हें किसके साथ काम करना है."

सुशांत अब नहीं रहे, लेकिन उनके जाने के बाद उनके नाम को लेकर लोग अन्य लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि सुशांत की सुसाइड की वजह से पर्दा उठता है कि नहीं. 

(Source: twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive