सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे, उन्होंने 14 जून के दिन अपने घर के पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि एक्टर कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. हालांकि, एक्टर के निधन के बाद इसके कारणों को लेकर लोग कई तरह की अटकले लगा रहे हैं और इन्ही में से एक है नेपोटिज्म. जिसके कारण सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ जाने माने सेलेब्स को बिना मतलब निशाना बना रहे हैं. ऐसे में इन सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जानी मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा है, "भारत के कुछ हिस्सों में ट्विटर पर सुशांत की दुखद आत्महत्या के लिए करण जौहर और आलिया भट्ट को दोषी ठहराया जा रहा है, वह भी एक मूर्खतापूर्ण और बेकार चैट शो पर खेले गए मूर्खतापूर्ण खेल की वजह से (यह उन लोगों के लिए जो अब बॉलिवुड नेपोटिज्म को गालियां दे रहे हैं) यह मूर्खता और पाखंड की पराकाष्ठा है."
Parts of India Twitter blaming #KaranJohar and #AliaBhatt for the tragic suicide of Sushant - for some silly game played on a frivolous and pointless chat show (that All those people who are now abusing Bollywood nepotism lapped up) is both the height of idiocy and hypocrisy! 1/n
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2020
(यह भी पढ़ें: Exclusive: इस्टेट एजेंट ने मुंबई पुलिस से बताया, 'सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रबर्ती के नाम पर था Mont Blanc का रेंट अग्रीमेंट )
आगे एक और ट्वीट में स्वरा ने लिखा है, "सुशांत ने कोई नोट नहीं छोड़ा। हम नहीं जानते कि उसके साथ क्या हुआ. हमें इसका कारण पता नहीं है. एक परेशान व्यक्ति के दर्द का उपयोग करते हुए उस कुंठा को बाहर निकालना बंद करें. उन्होंने एक नोट नहीं छोड़ा! वह इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था. वह चला गया. उसे अपनी शांति और अपने परिवार की निजता दें."
Sushant didn’t leave a note. We don’t know what he went thru. We don’t know the cause. STOP taking out ur frustration using the pain of a troubled person. He didn’t leave a note! Get it? He didn’t want to talk about it. He’s gone. Let him have his peace & his family privacy. 2/n
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2020
फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने भी इसी बात पर जोर देते हुए लिखा है, "मुलायम, उद्धव आदि जैसे राजनेता कैसे बेटे, रिश्तेदारों को पहली प्राथमिकता देते हैं, जैसे कि धीरूभाई ने अपने सभी पैसे को मुकेश, अनिल को दिए, ठीक वैसे ही बॉलीवुड में भी ऐसा ही होता है..तो कहा नेपोटिज्म नहीं है."
How politicians like Mulayam,Uddhav etc give sons, relatives first preference ,Like how Dhirubhai will give all his monies to Mukesh ,Anil ,Like how all families will give their own families first preference similarly Bollywood families do same ..So where’s nepotism not there ?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
उन्होंने आगे अपने एक ट्वीट में लिखा है, "अगर 12 साल के फेम और पैसे के बाद सुशांत ने अपनी जान ले ली और उन्हें बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस किया, तो रोज 100 एक्टर्स की आत्महत्या को उचित ठहराया जाएगा. अगर आप ऐसे खुश नहीं हैं, तो आपके पास जो कुछ भी है उससे आप कभी भी खुश नहीं होंगे."
If Sushant after 12 yrs of fame and money took his life becos he was made to feel like an outsider then a 100 actors suicides per day will be justified who couldn’t reach anywhere near Sushant. If u can’t b happy with what u have u will never be happy with whatever u have.Period!
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
"जो कुछ हुआ उसके लिए करण जौहर को दोषी ठहराना हास्यास्पद है और सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करता है, इसकी समझ में कमी को दर्शाता है. हालांकि, यह सोचना कि करण को सुशांत के साथ काम करने में समस्या थी, तो यह उनकी पसंद है कि वह किसके साथ काम करना चाहते हैं, जैसे हर फिल्म मेकर्स की अपनी एक चॉइस होती है कि उन्हें किसके साथ काम करना है."
Blaming @karanjohar for what happened is ridiculous and just shows lack of understanding of how film industry works ..Even assuming Karan had a problem with Sushant it’s his choice of who he wants to work with,like its any film makers choice about who they want to work with
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
सुशांत अब नहीं रहे, लेकिन उनके जाने के बाद उनके नाम को लेकर लोग अन्य लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि सुशांत की सुसाइड की वजह से पर्दा उठता है कि नहीं.
(Source: twitter)