By  
on  

तीन महीने बाद जॉन अब्राहम और मिलाप जावेरी  ने 'सत्यमेव जयते 2' पर काम शुरू किया, अगस्त से शुरू होगी शूटिंग 

तीन महीने के लॉक डाउन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री अब धीरे धीरे काम पर लौट रही है. स्ट्रिक्ट गाइड लाइन्स के साथ महाराष्ट्र सरकार ने प्रोड्यूसर्स को शूटिंग करने की परमिशन दे दी है. जॉन अब्राहम का अगला प्रोजेक्ट मिलाप जावेरी के साथ 'सत्यमेव जयते 2' है. हाल ही में मिलाप ने जॉन से उनके ऑफिस में मुलाकात की. मिलाप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात  तस्वीरें शेयर की है साथ ही बातचीत के बारे में जानकारी दी है.

इंस्टाग्राम पर मिलाप ने जॉन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे हल्क के साथ फिर से मुलाकात, मेरा हीरो, मेरा राम, मेरा जॉन अब्राहम, 3 महीने बाद मिले. हैशटैगसत्यमेवजयते2 पर काम शुरू.'एक लीडिंग डेली से बातचीत में मिलाप ने बताया,  'लॉक डाउन के दौरान फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और पंच लाइन्स पर मैंने फिर से काम किया है, जिसके बारे में मैंने जॉन से बात की. मैंने उन्हें कुछ पोस्टर्स भी दिखाए जिसपर काम जारी है. एक देशभक्ति गाना भी बताया जो भूषण जी ने मुझे दिया. हम 11. 30 से 1. 30 तक साथ में थे.   

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Reunited with my Hulk, my Hero, my Ram, @thejohnabraham after 3 months! ️ #SatyamevaJayate2 on the way!

A post shared by Milap Zaveri (@milapzaveri) on

एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, 'अगस्त तक फिल्म की कास्ट और क्रू तैयार हो जाएंगे. शूटिंग शुरू करने के लिए एक तारीख तय की जाएगी. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर हम शुरू से एक्ससाइटेड हैं. मिलाप ने जॉन से मुलाकात की और फिल्म के सीन और डायलॉग पर साथ काम कर रहे हैं. 

मेरे सह-निर्माता, निखिल और मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी भी टीम के साथ काम कर रहे हैं ताकि सभी को सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए सुनिश्चित किया जा सके.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'सत्यमेव जयते 2' को 90 दिनों के शूट के साथ 10 अप्रैल को फ्लोर पर जाना था. 
 मुंबई में 90 दिनों के शूट शेड्यूल के साथ 10 अप्रैल को फ्लोर पर जाना था. कम दिन रह गए हैं और शूटिंग के लिउए लोकेशन तय करना बाकी है. जून के आखिर तक यह फ़ाइनल हो जायेगा. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive