By  
on  

क्या 'कबीर सिंह' और 'जर्सी' के बाद एक और साउथ फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर ?

शाहिद कपूर की पहली तेलगु रीमेक फिल्म 'कबीर सिंह' उनके करियर की सबसे बड़ी हिट थी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे सुरजन का किरदार निभाया था जो प्यार में पागल हो जाता है क्यूंकि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी उसके घरवाले किसी और लड़के से कर देते हैं. फिल्म में शाहिद और कियारा के किरदार को दर्शक खूब पसंद करते है. अब ऐसी खबर आ रही है कि शाहिद तीसरी बार तेलगु रीमेक फिल्म करने जा रहे हैं. 

लीडिंग डेली के अनुसार सूर्या स्टारर साउथ फिल्म 'Soorarai Pottru' जिसकी कहानी एयर डेक्कन फाउंडर जीआर गोपीनाथ पर आधारित है, इसे हिंदी में बनाने की बात चल रही है. जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तभी ऐसी खबर थी कि प्रोड्यूसर सुरिया और गुनीत मोंगा फिल्म को हिंदी भाषा में बनाने के लिए इंट्रेस्टेड थे. फिलहाल शाहिद लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद जर्सी की शूटिंग पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं. 

शादी के 5 सालों में पहली बार शाहिद कपूर ने वाइफ के लिए की कुकिंग, मीरा ने पास्ते की पिक शेयर कर लिखा ये

सूत्रों का कहना है, 'फिल्म को कई भाषाओं में बनाना था. पिछले साल शाहिद कपूर की कबीर सिंह सुपरहिट थी जो कि तेलगु फिल्म की हिंदी अडॉप्टेशन थी. इसलिए वो मेकर्स की पहली चॉइस थे. फिलहाल शाहिद स्क्रिप्ट देख रहे हैं. लीड एक्टर की कास्टिंग होने के बाद मेकर्स बाकी की कास्टिंग की तरफ ध्यान देंगे. अगर इस फिल्म के लिए शाहिद हामी भरते हैं तो यह कबीर सिंह और जर्सी के बाद शाहिद की तीसरी साउथ रीमेक फिल्म होगी. 

 

(Source: Mid- Day)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive