By  
on  

मीडिया में सेलिब्रिटी डेथ के सनसनीखेज खुलासे पर बोली कृति सेनन, 'चमक और ग्लैमर के पीछे, हम भावनाओं के साथ सामान्य इंसान हैं

रविवार 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैमिली मेंबर्स को झकझोर कर रख दिया. 34 वर्षीय सुशांत ने उस दिन अपने बांद्रा स्थित घर में अपनी लाइफ को ख़त्म करने का फैसला कर लिया. सोशल मीडिया का एक तबका सुशांत की कुछ फीमेल फ्रेंड्स को ट्रोल कर रहा था जिन्होंने उसके निधन पर एक भी पोस्ट नहीं किया. 

आज दोपहर कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए मीडिया के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है. इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट करते हुए कृति ने लिखा, 'यह बहुत ही अजीब बात है कि हमेशा ट्रोलिंग और गॉसिप करने वाली दुनिया अचानक आपके जाने के बाद आपके लिए अच्छा और पॉजिटिव कह रहा है. अगर आप किसी के जाने के बाद उसके लिए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करते या पब्लिकली कमेंट नहीं करते तो इसका मतलब आपको उसके जाने का दुख नहीं है. ऐसा लगने लगा है कि सोशल मीडिया ही अब रियल वर्ल्ड है और रियल वर्ल्ड, फेक हो गया है. कुछ मीडिया के लोग ये नहीं समझते कि इस वक्त उन पर क्या बीत रही होगी जिन्होंने किसी अपने को खोया है. वो आपसे लाइव आने के लिए कहेंगे या आपका रिएक्शन लेंगे. 

Photos: एकता कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं अंकिता लोखंडे, क्या हो रही है सुशांत सिंह राजपूत की प्रार्थना सभा की तैयारी?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

There are a lot of thoughts crossing my mind.. A LOT! But for now this is all i wanna say!

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कोई अंतिम संस्कार में जा रहा होगा तो गाड़ी के शीशे को नीचे करके फोटो लेने के लिए बोलेंगे ताकि आपकी फोटो क्लियर आ सके. अंतिम संस्कार प्राइवेट और पर्सनल होता है. मैं मीडिया से गुजारिश करती हूं कि ऐसी जगह ना आएं और अगर आते हैं तो मर्यादा में रहें. ग्लैमरस दुनिया में रहते हुए भी हम लोग नॉर्मल इंसान हैं और हमारे अंदर भी आप लोगों की तरह फीलिंग्स होती हैं. किसी के बारे में बुरा मत बोलो जैसे कि आप जो सोचते हैं वही सच है. आपके गंदे और गलत कमेंट्स से किसी की लाइफ पर बहुत गलत असर पड़ सकता है.

कृति ने आगे लिखा, हमें ये बातें बोलनी बंद करनी होगी कि लड़के नहीं रोते, ऐसे नहीं रोते, रो मत और स्ट्रॉन्ग बनो. रोना, कमजोरी की निशानी नहीं होती. तो अगर आपको रोना आता है तो रो, आपको चिल्लाना है तो चिल्लाएं. आप अपना समय लें और चीजें  ठीक महसूस नहीं कर रहे तो कोई बात नहीं इसमें कुछ गलत नहीं है. आप अपना टाइम लो और चीजें ठीक करो.  परिवार से बात करो जो आपसे बहुत प्यार करता है. वो आपकी ताकत हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे. 

 

(Source: Instagram)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive