By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने लॉन्च की 'Selfmusing' वेबसाइट, फैंस यहां देख सकेंगे एक्टर की खूबसूरत यादें

सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे, उन्होंने 14 जून के दिन अपने घर के पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. बॉलीवुड के यंग और सक्सेसफुल स्टार्स में से सुशांत के जाने से हर कोई गम में है. उनकी यादों को सब समेटना चाह रहे हैं. हालांकि, अब उनकी टीम ने एक ऐसा ही काम किया है, जो उनकी यादों को समेटने का काम कर रही है. जी हां, सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने उनकी याद में एक वेबसाइट लॉन्च की है. मंगलवार को selfmusing.com नाम से वेबसाइट को लॉन्च किया गया. इसमें सुशांत सिंह की बातों और विचारों को पिरोया जा रहा है. 

टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक पेज से उनकी वेबसाइट के जानकारी दी और लिखा,'selfmusing सुशांत का एक सपना था. भले ही वह दूर चले गए हों, लेकिन वह हमारे बीच अब भी जिंदा हैं. उनके सेल्फ म्यूजिंग मोड https://selfmusing.com/ की शुरुआत हो रही है. आपके जैसे फैन्स ही सुशांत के रियल गॉडफादर थे. जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस जगह पर उनके विचारों, उनकी जानकारियों, सपनों और आकांक्षाओं का भंडार होगा, जो वह हमेशा से चाहते थे कि लोग इस बारे में जानें. जी हां, हम उनके उन सभी पॉजिटिव एनर्जी को यहां डाल रहे हैं जिसे वह अपने पीछे छोड़ गए हैं.'

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत को ऐसे श्रद्धांजलि देंगे अभिषेक-प्रज्ञा कपूर, 3400 गरीब परिवारों को खिलाएंगे खाना


इसके साथ ही टीम ने हैशटैग के साथ लिखा हमेशा जीवित रहोगे. आपको बता दें कि सुशांत सिंह दिल्ली के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी. वह पढ़ने में तेज थे और उन्हें किताबों से काफी लगाव था. वह साइंस और नैचर के काफी करीब थे. उन्हें स्पेस के बारे में जानने की काफी इच्छा थी. उनकी इन्ही सब यादों को समेट कर इस वेबसाइट तैयार किया गया है. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive