लॉकडाउन शुरू होने के बाद जो जहां था, वह वहीं फंसा रह गया. इन्ही में से सबसे ज्यादा लॉकडाउन से प्रभावित हुए प्रवासी मजदुर, जिनकी मदद के लिए कोई राज्य सरकार सामने नहीं आ रही थी. ऐसे में सोनू सूद ने किसी सुपरहेरो की तरह आकर उनकी मदद की है और ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो को उनके गांव पहुंचाया है. लेकिन आपको बता दें कि इस नेक काम में सोनू अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ हर पल साये की तरह उनके करीबी दोस्त अजय धामा को देखा गया है.
बता दें कि अजय पर्दे के पीछे खड़े होकर काम करने वाले हीरो की तरह हैं. अपने इस तरह के नेक काम के लिए जाने जानें वाले अजय ने बॉलीवुड में 'तृष्णा' और 'तूतक तूतक तूतिया' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.
(यह भी पढ़ें: सोनू सूद से मदद मांगने के लिए शख्स ने कलाई काटकर लिखा नाम, एक्टर ने निराश होकर की ये अपील)
अजय ने इस बारे बात करते हुए कहा है, "मैं मुंबई में खुद एक प्रवासी के रूप में आया था और आज जो भी प्रवासी फंसा है, उसे मैं एक सजग नागरिक होने के नाते उनको अपने गृह राज्य तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं."
बता दें कि अजय की इस नेक काम के लिए चारो तरफ वाह वाही हो रही है, यहां तक कि अपने घर पहुंच मजदुर उन्हें फ़ोन कर उसकी जानकारी दे रहे हैं. साथ ही साथ उन्हें अपना प्यार और ढेर सारा आर्शीवाद देते नजर आ रहे हैं.