By  
on  

'केदारनाथ' राइटर कनिका ढिल्लों ने बताया कैसे सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म की कहानी को 300 पेज के नॉवेल में बदल दी थी 

जब से सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सामने आयी है उनसे जुड़े लोग उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे है और अभिनेता की अच्छाइयों को लेकर खुलासे कर रहे हैं. सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' के राइटर कनिका ढिल्लों ने भी अभिनेता को लेकर कुछ खुलासे किये हैं. 

इंस्टाग्राम पर कनिका ने फिल्म से जुड़े किस्से को शेयर करते हुए लिखा, 'एक बार उन्होंने फिल्म के सेट पर सुशांत को 100 पेज की स्क्रिप्ट के साथ देखा. इसके पीछे की वजह पूछते हुए सुशांत ने बताया कि उन्होंने उनकी 100 पेज की स्क्रिप्ट को 300 पेज के नॉवेल में बदल दिया. कनिका ने लिखा, 'मैंने देखा कि मेरी 100 पेज की केदारनाथ की स्क्रिप्ट 300 पेज के नॉवेल में बदल गयी, जिसे सुशांत ने पकड़ा हुआ था. मैंने उनसे पूछा, 'ये तुमने क्या किया' ? इसमें सीन्स एड किये ? बड़ी सहजता से उसने कहा, 'मैंने अपने नोट्स बनाये और इसमें एड कर दिए. मैं हर दिन सीन्स पढ़ती थी और नया मीनिंग मिलता था. 

फिल्ममेकर रूमी जाफरी की रॉम-कॉम में रिया चक्रवर्ती के साथ रोमांस करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Remembering #sushantsinghrajput the actor... #rip

A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d) on

 

कनिका ने आगे कहा , 'मैंने पहले कभी किसी में इस तरह का समर्पण नहीं देखा था. मुझे लगता है कि मैंने उस स्क्रिप्ट में लिखे हर शब्द के बारे में गहराई से महसूस किया था ... क्योंकि मुझे पता था कि सुशांत इसे पढ़ेंगे और इसमें लिखे गए शब्दों की सर्वोत्तम व्याख्या को सहजता से सामने लाने के लिए इस पर अधिक और अधिक मेहनत करेंगे. 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive