By  
on  

सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर्स का हाल किया बयां, चेतावनी देते हुए कहा- 'यहां से भी आ सकती है सुसाइड की खबर'

आजकल फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर नई बहस छिड़ गई है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई एक्टर्स, सिंगर्स और डायरेक्टर्स खुलकर इंडस्ट्री को लेकर खुलासे कर रहे हैं. अब हाल ही में सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं. सोनू ने अपना वीडियो शेयर करके कहा हैं कि, 'अगर जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री में भी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो संभव है कि यहां भी आत्महत्या की खबर सुनाई दे.' यही नहीं सोनू निगम ने नाम लिए बैगर म्यूजिक कंपनियों और एक अभिनेता पर भी निशाना साधा है.

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में म्यूजिक माफिया की बात की है. सोनू ने वीडियो में कहा कि, 'गुड मॉर्निंग, नमस्ते... मैंने बहुत दिनों से वीलॉग नहीं किया. असल में मेरा मूड नहीं था. पूरा भारत कई प्रेशर से गुजर रहा है. एक तो मेंटल और इमोशनल प्रेशर, सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद में. दुख होना लाजमी भी है, क्योंकि अपने सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान नहीं है. कोई बहुत निष्ठुर ही होगा, जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हो. इसके अलावा भारत-चीन के बीच जो चल रहा है,जिसमें भारत के 20 जवान जो घंटों लड़ने के बाद, तड़प-तड़प कर मरे हैं. मैं एक भारतीय हूं लेकिन उससे भी ज्यादा एक इंसान हूं आपकी तरह. मुझे दोनों ही चीजें ठीक नहीं लगतीं. क्या चल रहा है मारा-मारी. इंसान, इंसान को मार रहा है. ये चीजें समझदारी से भी हैंडल हो सकती हैं अगर इंसान चाहे तो. भारत तो चाहता है लेकिन सामने वाला शायद तैयार नहीं है या फिर उसका एजेंडा है कोई. जो दुख की बात है सभी लोगों के लिए..'

Recommended Read: श्रद्धा कपूर ने अपने प्यारे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- 'उन्होंने लोगों की परवाह की और उन्हें खुश देखना चाहते थे'

सोनू ने फिर म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कहा, 'आज बॉलीवुड से एक एक्टर मरा है, कल आप किसी सिंगर के बारे में ऐसा सुन सकते हैं या किसी कंपोजर या संगीतकार के बारे में सुन सकते हैं. फिल्मों से बड़ा है म्यूजिक माफिया. म्यूजिक इंडस्ट्री में जो नए बच्चे आए हैं वो परेशान है इन दिनों जो भी म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रहा है. म्यूजिक इंडस्ट्री के 2 लोगों के हाथों में ताकत है जो डिसाइड करते हैं कि इस सिंगर को लो, दूसरों को नहीं. आप लोग ऐसा मत करो. बद्दुआ बुरी चीज होती है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

You might soon hear about Suicides in the Music Industry.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

सोनू ने आगे कहा, 'आज दो कंपनियों के हाथ में ताकत है. मेरे गाने कोई दूसरा एक्‍टर तय करता है. वही एक्‍टर जिसपर आजकल लोग उंगली उठा रहे हैं, वो कहता है इससे गाने मत गवाओ। उसने अरिजीत सिंह के साथ भी वही कर रखा है.' सोनू ने आखिर में कहा, 'कुछ लोग कहेंगे कि सोनू ने मेरा नाम लिया, लेकिन मेरा मानना है कि क्रिएटिविटी दो लोगों के हाथ में नहीं होनी चाहिए. सब आप ही तय करोगे तो म्यूजिक कैसे अच्छा होगा? पहले म्यूजिक कितना अच्छा होता था. राजकपूर का अलग होता था, ओपी नय्यर का अलग होता था और शंकर जय किशन का अलग. तो नए सिंगर्स के साथ गलत मत कीजिए और थोड़ा दयालू हो जाइए.'

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive