By  
on  

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से की मुलाकात, व्यक्त की अपनी संवेदना

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के अचानक हुए निधन ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है, सभी के मन में सिर्फ यही सवाल है कि इतनी उपलब्धि पाने के बाद भी आखिर क्यों तुमने ऐसा कदम उठाया? एक्टर के परिवार, दोस्त और उनके फैंस सभी उनके जाने के गम से दो चार हो रहे हैं. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर के असामयिक और दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया था.

आज की बात करें तो, केंद्रीय कानून और न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के पटना वाले घर पर एक्टर के परिवार से मुलाकात की. आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद पटना (सुशांत के नेटिव टाउन) से संसद सदस्य हैं.

(यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के BFF महेश शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर लिखी आंखें नम करने वाली बातें, कहा- 'जब हम फिर मिलेंगे तब सब बताऊंगा')

उन्होंने सुशांत के परिवार से मिलने के दौरान की तस्वीरें शेयर कर ट्वीट में लिखा है, "#SushantSinghRajput के पटना घर का दौरा किया. उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मेरी संवेदना व्यक्त की. एक इतने टैलेंटेड एक्टर का इस तरह का अंत होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें और भी ऊंचाइयां हासिल करनी थी. वह अधिक पाने के योग्य थे."

आपको बता दें कि 14 जून की सुबह सुशांत ने अपने बांद्रा वाले घर के पंखे से खुद को फांसी लगा ली थी. एक्टर को पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive