सुशांत सिंह राजपूत द्वारा लिखे गए नोट को शेयर कर इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, कविता के जरिये बयां की एक्टर के जाने का दर्द
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने दिल का दर्द पोस्ट शेयर कर बयां किया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक्टर की याद में एक कविता साझा की है, जिमसे उन्होंने सुशांत द्वारा अपने टेलीस्कोप से तारे दिखाने से लेकर उन्हें वैज्ञानिकों और विचारकों के बारे में सिखाने तक की बाते लिखी हैं.
भूमि और सुशांत ने अभिषेक चौबे की 'सोनचिड़िया' में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में हुई थी, जहां एक्टर सितारों और ग्रहों को देखने के लिए अपनी दूरबीन साथ लेकर गए थे. इस तरह से एक्ट्रेस ने अपनी कविता के साथ, एक नोट की भी तस्वीर साझा की है, जिसमे सुशांत ने अपने हाथों से एक्ट्रेस को अंतरिक्ष, विज्ञान और दर्शन की आकर्षक अवधारणाओं से परिचित कराया है. उनके नोट्स में फिबोनाची अनुक्रम, न्यूट्रॉन सितारों, अराजकता सिद्धांत और बहुत कुछ के बारे में लिखा है.
इससे पहले, भूमि ने सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त... शॉक्ड एंड हार्टब्रोकन ... अभी भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रही हूं... टकटकी लगाकर तारो को देखना और हमारी कभी न खत्म होने वाली बातें... मैं तुम्हे जगमगाते हुए बाकी के साथ वहां ऊपर देखूंगी, क्योंकि तुम हमेशा एक स्टार रहोगे मेरे प्रिय एसएसआर."
आपको बता दें कि 14 जून की सुबह सुशांत ने अपने बांद्रा वाले घर के पंखे से खुद को फांसी लगा ली थी. एक्टर को पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है.