By  
on  

प्रवासी मजदूरों की मदद के बाद अब सोनू सूद ने बॉलीवुड के बैकग्राउंड डांसर्स को पहुंचाया राशन, लोगों ने वीडियो शेयर कर किया शुक्रिया अदा

लॉकडाउन शुरू होने के बाद जो जहां था, वह वहीं फंसा रह गया. लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर प्रभावित हुए हैं. जिनकी मदद के लिए कोई राज्य सरकार सामने नहीं आ रही थी. ऐसे में सोनू सूद ने किसी सुपरहीरो की तरह आकर उनकी मदद की है और ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो को उनके गांव पहुंचाया है. कई बसों और ट्रेनों के जरिए मजदूरो को घर पहुंचाने के बाद अब सोनू सूद ने बॉलीवुड के बैकग्राउंड डांसर्स की मदद करते हुए 100 राशन किट्स दी हैं. बैकग्राउंड डांसर नेहल कनोजिया ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. 

बैकग्राउंड डांसर नेहल कनोजिया ने सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद को शुक्रिया अदा भी किया। नेहल ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया, 'मैंने उनके नंबर पर मैसेज किया और तुरंत उनका रिप्लाई आया. उन्होंने मुझे कहा कि उनकी टीम का एक सदस्य मुझे कॉल करेगा. अगले दिन सुबह मुझे उनकी टीम की तरफ से कॉल आई और उन्होंने मुझे गोरेगांव से राशन लेने के लिए कहा.' नेहल ने आगे बताया कि उन्होंने 100 राशन किट्स दीं. नेहल ने आगे कहा, 'मैंने उनसे पैसों की मदद नहीं मांगी. उनकी टीम ने 100 राशन किट्स देकर मेरी मदद की. इन किट्स को मैंने विरार, कुर्ला और बदलापुर के अन्य डांसर्स तक पहुंचाया.' नेहल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट की और मदद करने के लिए सोनू सूद को धन्यवाद कहा.

Recommended Read: सोनू सूद से मदद मांगने के लिए शख्स ने कलाई काटकर लिखा नाम, एक्टर ने निराश होकर की ये अपील

इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'यह बहुत इमोश्नल है मेरे भाई. तुम्हारे प्यार के लिए शुक्रिया. तुम असली हीरो हो जो हमारे साथ डांस कर हमें अच्छा दिखने में मदद करते हो. हर गाना जो लोग देखते हैं उन्हें यह अंदाजा भी नहीं होता कि वो गाना बैकग्राउंड डांसर्स की वजह से इतना अच्छा दिखता है. मैं हमेशा बस एक कॉल की दूरी पर हूं.'

बता दें कि, लॉकडाउन में पैदल अपने घर जा रहे मजदूरों की सोनू ने मदद की थी. इसके लिए उन्होंने कई बसों का इंतजाम किया, फ्लाइट के जरिए मजदूरों को उनके घर भेजा और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था.
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive