By  
on  

'डोंगरी टू दुबई' के निर्देशक शुजात सौदागर ने की पुष्टि, 'सितम्बर के बाद होगी फिल्म की शूटिंग शुरू' 

एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री धीरे- धीरे फिर से शूटिंग की प्रक्रिया शुरू कर रही है, वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर शुजात सौदागर को फिल्म 'डोंगरी टू दुबई' की शूटिंग के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ रहा है. मढ़ आइलैंड में शूटिंग के लिए प्रोडक्शन ने डोंगरी का सेट तैयार किया था. अब जबकि मार्च में लॉक डाउन की लग गया और तीन महीने से कोई शूटिंग नहीं हुयी और मुंबई में मॉनसून ने भी दस्तक दे दी है इसलिए मेकर्स ने फिल्म के सेट को तोड़ने का फैसला किया है. इस अंडरवर्ल्ड ड्रामा के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को तब से दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जब मई में लॉक डाउन को एक्सटेंड करने की अनाउंसमेंट हुयी. 

फिल्म के मेकर्स का कहना है, 'हमने मानसून के बाद ही शूटिंग करने की योजना बनाई है. बारिश में सेट को फिर से बनाना बुद्धिमानी का काम नहीं है. साथ ही लाइव लोकेशंस में हमें कुछ प्रमुख भाग की शूटिंग करनी होगी. हमने तय किया है कि मॉनसून के बाद काम फिर से शुरू करना सबसे अच्छी कार्रवाई होगी. हमारे पास लगभग 60 दिनों की शूटिंग बाकी है. इसलिए हम एक बार में ही शूट खत्म करने की योजना बना रहे हैं.' कुछ फिल्ममेकर्स ने अपने बचे हुए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए हैदराबाद की तरफ रुख कर दिया है. क्यूंकि हैदराबाद की सरकार ने ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मुहैया की है. बता दें, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट हुसैन ज़ैदी की किताब 'डोंगरी टू दुबई: ऑफ द मुंबई माफिया सिक्स डिकेड्स पर वेब सीरीज बना रही है. 408 पन्नो की किताब को तीन वेब सीरीज में बनाया जाएगा. हर सीजन में 10 एपिसोड होंगे.   

कोरोना आफत: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद फरहान अख्तर की फिल्म 'डोंगरी टू दुबई' का सेट भी जायेगा तोड़ा 

'डोंगरी टू दुबई' का पहला सीजन दाऊद के जीवन पर आधारित होगा. कैसे डोंगरी का लड़का दुबई का डॉन बना, जबकि उसके पपिता पुलिस फाॅर्स में होते हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के इन हाउस टैलेंट शुजात सौदार इस सीरीज का निर्देशन करेंगे. शुजात फरहान को 'डॉन 2' और 'रॉक ऑन 2' में डायरेक्ट कर चुकें हैं.  'कुर्बान' और 'उंगली' के डायरेक्टर रेंसिल डिसिल्वा भी इस प्रोजेक्ट के साथ एसोसिएटेड हैं लेकिन टीम यह नहीं बता रही कि उनका क्या रोल है. माना जा रहा है कि जून तक फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो जाएगी और अगले साल रिलीज होगी.      

 

(Source: Mid Day)

Recommended

PeepingMoon Exclusive