By  
on  

क्या अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ? अली अब्बास जफ़र ने दिया जवाब 

कोरोना वायरस की वजह से देशभर के थिएटर्स तीन महीने से बंद है. कई फिल्म मेकर्स ने लॉक डाउन खुलने का इंतजार करने की जगह कुछ मेकर्स ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया. हाल ही में शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो- सीताबो' भी ऑनलाइन रिलीज हुयी. 'गुलाबो- सीताबो' और शकुंतला देवी के बाद अब खबर है कि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली- पीली' भी ऑनलाइन रिलीज होगी, जिसपर फिल्म के प्रोड्यूसर अली अब्बास जफ़र ने अपना रिएक्शन दिया है. 

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में फिल्म के  को-प्रोड्यूसर अली अब्बास ने कहा कि फिल्म अभी पूरी नहीं हुई है. जबकि फिल्म का अधिकत्तर हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है. बस थोड़ा ही शूट बचा है. अली अब्बास ने कहा कि वह अभी फिल्म पूरी होने का इंतजार कर रहे है. जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी तब वह इंतजार करेंगे और देखेंगे थिएटर फिर से कब खुलेंगे.  

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने गाया बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की फिल्म का ये सॉन्ग, वायरल हुआ वीडियो

 

अली ने कहा,'अभी, 'हमारा फोकस फिल्म को पूरा करने में है. इसके बाद इंतजार किया जाएगा और देखेंगे. हमें नहीं पता कि थिएटर कब खुलेंगे और उसमें कितने लोगों की क्षमता होगी.'  
अली अब्बास ने कहा, 'यह एक कमर्शियल फिल्म है और ईशान और अनन्या की फ्रेश जोड़ी है, जो काफी इंटरेस्टिंग है. उन्होंने शूटिंग के लिए काफी एनर्जी लगाई है. हर किसी ने अच्छा काम किया है और यह एडिट के दौरान दिखा है.' फिल्म 'खाली पीली' को जी स्टुडियो ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अली अब्बास जफर इसके को-प्रोड्यूसर हैं.  खाली पीली का निर्देशन मकबूल खान ने किया है. अली ने जी स्टूडियो और हिमांशु मेहरा के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 

 

(Source: Mumbai Mirror)

Recommended

PeepingMoon Exclusive