By  
on  

ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएट हुईं मलाला यूसुफजई, प्रियंका चोपड़ा ने बधाई देते हुए कहा- 'ये एक शानदार अचीवमेंट है'

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री लेने पर बधाई दी है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर मलाला के साथ खुद की एक तस्वीर पोस्ट की, जो तालिबानी क्रूरता के खिलाफ एक चेहरा बन गईं थीं, जब उन्हें स्वात घाटी में स्कूल जाने से रोकने के लिए सिर में गोली मार दी गई थी.
 

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वे मलाला के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हैप्पी ग्रेजुएशन मलाला. तुम्हारी ऑक्सफोर्ड से फिलोसॉफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स डिग्री एक शानदार अचीवमेंट है. मैं बहुत प्राउड महसूस कर रही हूं. इससे पहले भी प्रियंका ने मलाला के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें बधाई दी थी. 

मलाला ने 19 जून को, ग्रेजुएशन के सेलेब्रेशन पर दो तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था, 'अभी अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करना मुश्किल है, क्योंकि मैंने ऑक्सफोर्ड में अपनी फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की डिग्री पूरी कर ली है. मुझे नहीं पता कि आगे क्या है. फिलहाल, यह नेटफ्लिक्स, पढ़ने और सोने का समय है.'

वहीं बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा की पिछली फिल्म 'दि स्काई इज पिंक' थी. इस फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. प्रियंका अब राजकुमार राव के साथ एक ओटीटी फिल्म में काम कर रही हैं. ये फिल्म अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है.
(Source: Instagram/twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive