By  
on  

माधुरी दीक्षित नेने, आमिर खान स्टारर 'दिल' के 30 साल पूरे, फिल्म के लिए धक-धक गर्ल को मिला था पहला फिल्मफेयर अवार्ड

माधुरी दीक्षित और आमिर खान स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘दिल’ के आज 30 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 22 जून, 1990 को रिलीज हुई थी. इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर-माधुरी की सिज़लिंग केमिस्ट्री ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. फिल्म में आमिर खान ने राजा और माधुरी ने मधु का किरदार निभाया था. फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं इस खास मौके पर माधुरी दीक्षित ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

माधुरी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस फिल्म के लिए मुझे पहली बार फिल्मफेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.'

Recommended Read: संजय दत्त के साथ 'खलनायक' के सीक्वल में नजर आएंगी माधुरी दीक्षित? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा

बता दें कि, फिल्म में आमिर, माधुरी के अलावा अनुपम खेर, सईद जाफरी, देवेन वर्मा, पद्मरानी भी अहम भूमिका में थी. फिल्म के गाने और फिल्म दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म को 36वें फिल्मफेयर अवार्ड शो में आठ कैटेगरी में नामांकन मिला था. माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive