By  
on  

'काई पो छे' में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा ट्रेनड किया गया बच्चा बन चुका है रियल क्रिकेटर, एक्टर के निधन पर कहा- 'उनसे अपना वादा पूरा करने में मैं असफल रहा'

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत की खबर से कई लोगों को एक झटका लगा है, जिसमें से एक हैं उनकी डेब्यू फिल्म 'काई पो छे को-स्टार दिग्विजय देशमुख. आपको बता दें कि दिग्विजय वही चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्हे सुशांत फिल्म में क्रिकेट खेलना सिखाते हैं. हालांकि, यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि सुशांत ने उस बच्चे को फिल्म में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी उसकी एक सफल क्रिकेटर बनने की चाहत पूरी की है.

देशमुख ने निराशा से भरे स्वर में कहा है, "उन्हें क्रिकेट का शौक था. शूटिंग के आखिरी दिन, मैंने उनसे वादा किया था कि जब तक मैं एक डेन्ट लेवल का क्रिकेटर नहीं बन जाता, मैं उनसे नहीं मिलूंगा. इस साल, जब मुझे मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने के लिए चुना गया, तो मैंने उनसे मिलने का फैसला किया था, लेकिन फिर लॉकडाउन हुआ और अब वह नहीं रहे. काश लॉकडाउन नहीं हुआ होता, कम से कम तब मैं उनसे किया गया वादा पूरा कर पाता. लेकिन मैं ऐसा करने में असफल रहा."

(यह भी पढ़ें: दोनों हाथों से लिखने का भी हुनर जानते थे सुशांत सिंह राजपूत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है थ्रो-बैक वीडियो)

पुणे के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने शेयर किया कि एक्टर शहर में अपनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की शूटिंग के शेड्यूल के दौरान शहर में आये थे. वह कहते हैं, "तब भी मैं उनसे नहीं मिला क्योंकि मैं वादा निभाना चाहता था. मुझे इसका अफ़सोस है."

एक्टर द्वारा किये गए सुसाइड के बारे में बात करते हुए देशमुख आगे कहते हैं, "अपनी (आखिरी) फिल्म छीछोरे में, उन्होंने बताया कि आत्महत्या किसी चीज का समाधान नहीं है, फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? वह हमेशा इतने एनर्जेटिक और जिंदादिल थे, मैं यह नहीं समझ सकता कि उन्होंने ऐसा क्या किया. मैंने कहीं सुना है कि वह कुछ साल से डिप्रेशन में थे, मुझे यह बिलकुल नहीं समझा."

(Source: HT)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive