बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया न लेने का फैसला किया, क्योंकि वे लॉकडाउन में फंसे हुए हैं और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा है, "मेरे कुछ किरायेदार फ्रीलान्स प्रोफेशन जैसे एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी से जुड़े हुए हैं. इन प्रोफेशंस की मंथली इनकम की कोई गारंटी नहीं होती. महामारी सभी के लिए एक विकट स्थिति है और इस तरह से उन्होंने घर पर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहने का फैसला किया. मुझे लगता है कि स्थिति मुझे समझने की जरुरत है और अपनी कैपेसिटी में उनकी मदद करने की जरुरत है."
(यह भी पढ़ें: 'मुन्ना भाई' एक्टर सुरेंद्र राजन की मदद के लिए सामने आये सोनू सूद, नहीं है घर का किराया देने तक के पैसे)
उन्होंने आगे कहा है, "जो किरायेदार फ्लैटों में रह रहे हैं और उनके पास अपनी नौकरी हैं, उन्हें लॉकडाउन का फायदा किराया ना देने से बचने के लिए नहीं करना चाहिए. इस तरह मकान मालिक को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, जिसका लॉकडाउन के दौरान खतरा बढ़ता नजर आ रहा है."
अमृता को आखिरी बार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर में "ठाकरे" में देखा गया था.
(Source: Agencies)