By  
on  

'एक्टर्स को 'एंटरटेनर' और आर्मी और पुलिस को 'हीरोज' कहा जाना चाहिए: परेश रावल

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर ने सोशल मीडिया पर बहुत सारी बातों के बारे में कई तरह की बहस शुरू कर दी हैं, जिसमे सबसे ऊपर नेपोटिज्म का मुद्दा है. इसी बीच सीनियर एक्टर कॉमेडियन और राजनेता परेश रावल ने एक बोल्ड ऑब्ज़र्वेशन बनाया है, जो लगता है कि ऑनलाइन नेटीजंस को पसंद आ रहा है.

ऐसे में ट्वीट करते हुए परेश रावल लिखते हैं, "हमें एक्टर्स को 'एंटरटेनर' कहना शुरू कर देना चाहिए और हमारे आर्मी और पुलिस को  'हीरोज' के रूप में आगे की जनरेशन के लिए कहना चाहिए, ताकि उन्हें रियल हीरोज का मतलब पता हो!!!"

(यह भी पढ़ें: इरफान के बेटे बाबिल खान ने लोगो से की अपील, कहा- 'नेपोटिज्म के खिलाफ विद्रोही बनें, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस्तेमाल न करें')

हालांकि, इसके तुरंत बाद एक्टर्स के फॉलोवर्स  ने कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कुछ ने उनके द्वारा लिखी हुई बातों पर '100% सहमत' लिखा, तो कुछ ने 'आर्मी और पुलिस को हीरोज' कहा. 

ऐसे में हम भी उनके इन विचारो से सहमत हैं, क्योंकि असल जीवन में हीरोज बस देश की रक्षा करने वाली आर्मी और पुलिस है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive