By  
on  

कोरोना की जंग लड़ने के बाद 25 जून से खुलेंगे न्यूजीलैंड के सिनेमाघर, रोहित शेट्टी की फिल्म 'Golmaal Again' होगी री-रिलीज़

कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में लॉकडाउन की स्थिती बन गई है. लेकिन अब लंबे लॉकडाउन के बाद कई देश धीरे-धीरे लॉकडाउन को खोलने की कवायद शुरू की जा रही है. सिने प्रेमियों को बेसब्री से सिनेमाहॉल खुलने का इंतजार है. बीते मार्च से ही सभी सिनेमाघरों पर ताला पड़ा है. लेकिन अब एक खुशखबरी सामने आई है कि न्यूजीलेंड में 25 जून से सिनेमाघर खुलने वाले हैं और वहां एक भारतीय फिल्म री-रिलीज होने वाली है. न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रोहित शेट्टी की फिल्म 'Golmaal Again' री-रिलीज़ होगी. 

रोहित शेट्टी ने अपने इंटाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'न्यूजीलैंड सरकार ने सिनेमाघरों में गोलमाल अगेन को फिर से जारी करने का फैसला लिया हैं और ये पहली हिंदी फिल्म होगी जो कोरोना की जंग लड़ने के बाद न्यूजीलैंड के थिएटर्स में री-रिलीज होगी....तो तैयार हो जाइये 25 जून को 'गोलमाल अगेन' के साथ अपने थिएटर खोल रहा है.'
Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: 'खतरों के खिलाड़ी-10' फिनाले के लिए रोहित शेट्टी करेंगे मुंबई में शूटिंग, 'सूर्यवंशी' की रिलीज से पहले करेंगे प्रमोट ?

बता दे, न्यूजीलेंड में 25 जून को गिप्पी ग्रेवाल की 2019 में आई फिल्म 'अरदास करां' भी री-रिलीज होने जा रही है. 'अरदास करां' में गिप्पी ग्रेवाल के साथ सपना पब्बी भी नजर आईं थीं. यह एक पारिवारिक फिल्म थी. 

 (Source:Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive