By  
on  

हंसल मेहता ने नेपोटिज्म डिबेट में की एंट्री, कहा- 'मेरा बेटा काम के लिए मुझपर निर्भर नहीं'

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है. ऐसे में दूसरी तरफ एक्टर के सुसाइड से जुड़े अज्ञात कारणों को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं, जिसमे से एक नेपोटिज्म का मुद्दा है,  जिसे लेकर लोग बॉलीवुड स्टार्स को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने नेपोटिज्म ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हंसल अपने ट्वीट में लिखते हैं, "आप सभी मुझे और मेरे बेटे को नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. मैं यहां तक अपनी मेहनत से पहुंचा हूं और मुझे गर्व है. मेरा बेटा काम के लिए मुझ पर निर्भर नहीं है. मैं उस पर निर्भर हूं. जैसे कि मैं राजकुमार राव और 50 से ज्यादा मेरे साथ करियर की शुरूआत करने वाले कलाकारों पर निर्भर हूं. वह सब अच्छा कर रहे हैं."

(यह भी पढ़ें: इरफान के बेटे बाबिल खान ने लोगो से की अपील, कहा- 'नेपोटिज्म के खिलाफ विद्रोही बनें, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस्तेमाल न करें')

"नेपोटिज्म का विरोध करने की आड़ में आप खुद भी एक बुली (डराने-धमकाने वाला) से कम नहीं होते हो. सत्ता में बैठे लोगों को (विरासत में मिली हो या फिर खुद कमाया हो) कोई अधिकार नहीं कि वो ऐसे लोगों को बुली करें, जो उनसे कम शक्तिशाली हैं या फिर उन पर निर्भर हैं. सत्ता में बैठे लोगों को इससे कोई लेना-देना नहीं होता. नेपोटिज़म पर फोकस करते हुए कुछ लोग बहस को उलझा दे रहे हैं."

आगे वह अपने ट्वीट में लिखते हैं, "यह नेपोटिजम की बहस आगे बढ़ती जाएगी. काबिलियत को सबसे ऊपर रखा जाता है. मेरा बेटे को यहां मेरे कारण मौका मिलेगा. और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए. वह मेरे बेहतरीन काम का हिस्सा रहा है क्योंकि वह टैलेंटेड है, अनुशासित है, मेहनती है और उसके भीतर वही मूल्य हैं जो मेरे भीतर हैं. केवल इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है."

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर का मानना है कि यह लोगों की गलत धारणा है कि 'पीआर, इमेजिंग, पेड मीडिया और गॉसिप' 'इमेजिंग' सर्वाइवल के लिए आवश्यक चीजे हैं. उन्होंने दावा किया कि मीडिया असुरक्षा और आकांक्षाओं ’का उपयोग कर रहा था और मीडिया को’ प्रतिभा ’देने से 'परिवर्तन’ को पूरा करने में मदद मिलेगी. मेहता ने दावा किया कि ’जिम लुक’, ’एयरपोर्ट लुक्स’ पर अपना जुनून दिखाने के बजाए अगर टैलेंट की बात शुरू कर दी जाए तो इंडस्ट्री में गंदगी दूर हो जाएगी.

आगे वह अपने एक ट्वीट में लिखते हैं, "वो फिल्में बनाएगा, इसलिए नहीं कि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा. हो सकता है कि मैं न भी करूं. लेकिन वो उन्हें बनाने के लायक है. उसका खुद का करियर तभी होगा, जब वो सर्वाइव करेगा. उसका करियर कौन बनाता है, ये आखिर में उस पर ही निर्भर करेगा. उसका पिता उसका करियर नहीं बनाएगा. मेरी परछाई उसके लिए सबसे बड़ा फायदा और सबसे बड़ा शाप, दोनों ही है."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive