कोरोनोवायरस महामारी और लॉक़डाउन ने आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ-साथ कई और फिल्मों की शूटिंग को प्रभावित किया है. डायरेक्टर अद्वैत चंदन की ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब मेकर्स दिसंबर 2021 के स्टार्टिंग में फिल्म को रिलीज करने की सोच रहे हैं. फिल्म का लगभग 40% शूट होना बाकी है. वहीं हालात सही होने पर आमिर जल्द ही सेट पर लौटने के लिए तैयार है. वहीं खबर है कि कोरोना के प्रकोप की वजह से फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के शेड्यूल में किए गए बदलाव के कारण, आमिर की अगली फिल्म पर इसका असर पड़ा हैं. जी हां आमिर और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक के शूट को भी आगे बढ़ाया गया है. इस फिल्म को फरवरी 2021 में फ्लोर पर जाना था लेकिन सोर्सेज के अनुसार आमिर 'लाला सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद ही 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे.
एक लीडिंग वेबसाइट के सोर्सेज के अनुसार, 'लाल सिंह चड्ढा की लगभग 40% शूट होना बाकी है. वहीं हालात सही होने के बाद ही आमिर सेट पर लौटेंगे. आमिर किसी भी कीमत पर कलाकारों और क्रू मेम्बर्स की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं. जहां तक उम्मीद है आमिर अक्टूबर के बाद ही शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं आमिर ने 'विक्रम वेधा' को बनाने वाले नीरज पांडे को इंफोम किया है कि वह लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद ही 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक पर काम शुरू करेंगे,'
Recommended Read: क्या आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' से जुड़ा 'बाहुबली' के राइटर का नाम? विजयेंद्र प्रसाद ने कही ये बात
बता दें कि, तमिल में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक राइट्स निर्माता निर्देशक नीरज पांडे ने फिल्म की रिलीज के साथ ही खरीद लिए थे. मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्कर को ही इस फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन करने के लिए साइन किया गया है. इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी और एक अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है. साउथ की ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेधा' में आर आमधवन और विजय सेतुपती ने लीड रोल निभाया था. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान नगेटिव रोल में दिखाई देंगे. वह विजय सेतुपति वाला किरदार निभाएंगे. वही, सैफ अली खान फिल्म में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। तमिल फिल्म में ये किरदार आर माधवन का था.
(Source: Mid-Day)