मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद खान को 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब आ रही हेल्थ अपडेट के मुताबिक, उनकी तबीयत पहले से ठीक बताई जा रही है.
सरोज खान के फैमिली मेम्बर ने PTI को बताया कि, 'वह निगरानी में हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. वह पहले से बेहतर हैं. उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.' अस्पताल में भर्ती होने के बाद खान की अनिवार्य कोविड-19 जांच की गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.
वहीं इस बीच फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, 'सरोज जी की देखभाल कर रहे लोगों से अभी बात की. वह अस्पताल में हैं लेकिन उनकी हालत में सुधार है. एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. चिंता की कोई बात नहीं है. नियमित उपचार के लिए वह अस्पताल में हैं. कमजोरी महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया. कोविड की जांच भी हुई लेकिन संक्रमण नहीं मिला.' वहीं इससे पहले फिल्मकार कुणाल कोहली ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने खान के बेटे राजू से बात की जिन्होंने आश्वासन दिया कि खान स्वस्थ हो रही हैं.
Just spoke to people looking after Saroj Ji. She is in fact in hospital. But doing well. Should be out in a day or two. Nothing to worry. Was there for regular treatment. Felt weak, got admitted. Tested Covid too. Negative. #SarojKhan
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 24, 2020
Recommended Read: कुणाल कोहली ने शेयर किया दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का हेल्थ अपडेट, बताया पहले से हैं ठीक
बता दे कि, सरोज खान ने अपने 4 दशक के करियर में 2 हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए हैं. वे तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. सरोज खान ने कई आइकॉनिक गानों को कोरियोग्राफ किया है. इनमें डोला रे डोला, एक दो तीन, ये इश्क हाय, तबाह होगए, धक धक करने लगा, हवा हवाई, जैसे गाने शामिल हैं. सरोज खान ने अपना पिछला गाना कलंक में कोरियोग्राफ किया था.
(Source: PTI/Twitter)