बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना के बहुत कम फैंस को इस बात की जानकरी होगी कि एक्टर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं. ऐसे में एक्टर ने वह बात बताई है, जो उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले आमिर से सीखी थी. एक्टर के मुताबिक, उसी चीज ने उन्हें उनकी स्टारडम की जर्नी में मदद की है.
आयुष्मान ने साझा किया कि उन्होंने जानबूझकर 'शुभ मंगल सावधान' के ओरिजिनल वर्जन को नहीं देखा था, जो कि तमिल फिल्म 'कल्याण समयाल साधम' की हिंदी रीमेक है. दरअसल, एक्टर ने आमिर से सीखी हुई एक बात की वजह से ऐसा किया था. इस बारे में बात करते हुए एक्टर कहते हैं, "मैंने ओरिजिनल फिल्म नहीं देखी थी और अभी तक नहीं देखी है! मुझे लगता है कि स्क्रिप्ट के लिए जाने की मेरा यह तरीका है. अगर कोई मुझे रीमेक ऑफर करता है, तो मैं फिल्म नहीं देखता बल्कि स्क्रिप्ट पढता हूं. कभी-कभी हास्य, सार, भावनाएं अनुवाद में खो जाती हैं और ऐसा अक्सर होता है."
(यह भी पढ़ें: अमूल ने की अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सीताबो' की सराहना, लिखा- 'अनमोल जोड़ी')
वह आगे कहते हैं, "मैं जब भी ओरिजिनल फिल्म देखता हूं, तब मैं एक्टर से काफी प्रेरणा मिलती है. इसलिए, अपनी खुद की चीज़ को स्क्रीन पर लाना मुश्किल है. इसलिए, मैं अभी स्क्रिप्ट पढ़ता हूं और उस पर रियेक्ट करता हूं."
आयुष्मान खुराना ने कहा कि उन्होंने आमिर से यह सीखा है. एक्टर कहते हैं, "मैं एक MTV प्रेसेंटर था और मुझे याद है कि मैं 'गजनी' के लिए उनका इंटरव्यू ले रहा था. मैंने उनसे यह सवाल पूछा, यह फिल्म अपनी फिल्म ओरिजिनल फिल्म से कितनी आग है? ' जिसके जवाब में आमिर ने कहा, 'मैंने ओरिजिनल फिल्म नहीं देखी है.' मैं सचमुच मोहित हो गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी है और वह बहुत अच्छा था. तो, मैंने उस क्यू को लिया और मैंने पाया कि यह एक अच्छी चीज है!"
फिल्मों की बात करें को आयुष्मान खुराना को हाल ही में हमने अमिताभ बच्चन को-स्टारर 'गुलाबो सिताबो' में देखा देखा था.
(Source: koimoi)