मंगलवार को The Academy of Motion Picture Arts and Sciences ने 819 इन्वाइट्स की अनाउंसमेंट की जिसमें रितिक रोशन और आलिया भट्ट समेत कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकेंत, कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निष्ठां जैन के नाम शामिल थे. अगर ये सभी सितारे इन्विटेशन स्वीकार करते हैं तो उनके पास इस साल के ऑस्कर में मतदान के विशेषाधिकार होंगे.
2020 की लिस्ट में एक्टिंग से लेकर पब्लिसिटी से लेकर कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लोग शामिल है. इन्वाइटेड लोगों में एना डी अरामास (Knives Out), ब्रायन टायर हेनरी (If Beale Street Could Talk), फ्लोरेंस पुघ (Little Women) , लेकिथ स्टैनफील्ड (Sorry to Bother You), बेनी फेल्डस्टीन (Booksmart) और कॉन्स्टेंस वू (Crazy Rich Asians) और डायरेक्टर्स में जैसे लुलु वांग (The Farewell), एरी एस्टर (Midsommar) , टेरेंस डेविस (The House of Mirth) और मैथ्यू वॉन (Layer Cake) जैसे लोगों के नाम शामिल है.
एकेडमी के प्रेजिडेंट डेविड रुबिन ने अपने बयान में कहा, 'मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंस में इस तरह के प्रतिष्ठित लोगों का स्वागत करते हुए हमें ख़ुशी हो रही है. इन प्रतिष्ठित साथी यात्रियों का स्वागत करते हुए बहुत खुश है. हमने हमेशा असाधारण प्रतिभा को अपनाया है जो हमारे वैश्विक फिल्म समुदाय की समृद्ध विविधता को दर्शाता है.