लॉकडाउन शुरू होने के बाद जो जहां था, वह वहीं फंसा रह गया. लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर प्रभावित हुए हैं. जिनकी मदद के लिए कोई राज्य सरकार सामने नहीं आ रही थी. ऐसे में सोनू सूद ने किसी सुपरहीरो की तरह आकर उनकी मदद की है और ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो को उनके गांव पहुंचाया है. सोनू ने #GharBhejo नामक एक पहल के साथ लोगों को घर भेजने के लिए राज्यों में बस सेवाओं की व्यवस्था की. वहीं इसी बीच अब सोनू सूद का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अपने बेटे इशांत सूद को अपनी पीठ पर चढ़ाकर पुश अप्स लगाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में सोनू सूद और उनके बेटे के बीच ट्विनिंग देखी जा रही है. यह वीडियो एक्टर ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ट्विनिंग'. वीडियो में दिख रहा है कि एक्टर डिप्स लगा रहे हैं और उनके ऊपर उनके बेटे ईशान हैं. खास बात ये है कि कोर्डिनेशन से दोनों लगातार डिप्स लगा रहे हैं और यह वीडियो देखने में भी काफी खास है. इसमें सोनू सूद और उनके बेटे के बीच तालमेल काफी गजब है, जो इस वीडियो को खास बना रहा है.
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर सोनू सूद जल्द ही फिल्म 'पृथ्वीराज (Prithviraj)' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सोनू के साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 13 नवंबर 2020 में रिलीज होगी. वहीं मालूम हो कि कुछ समय से सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है कि सोनू सूद और अक्षय कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. दोनों ने जितना दिल खोलकर कोरोना काल में सभी की मदद की है,उसे देखते हुए ये मांग उठ रही है. वैसे अभी तक इस मांग पर सोनू सूद और अक्षय कुमार ने रिएक्ट नहीं किया है.
(Source: Instagram)