कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. जिसके चलते पिछले कुछ समय से देशभर में थियेटर बंद हैं, जिससे फिल्ममेकर्स को बड़ा नुकसान हो रहा है. नुकसान से बचने के लिए फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. वहीं अब अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'सूर्यवंशी' ऑनलाइन नहीं बल्कि थियेटर में रिलीज होगी. जानकारी के मुताबिक सूर्यवंशी इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है. इसी बीच हर तरफ आग की तरह फैली फिल्म से जुड़ी एक खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, खबर यह है कि करण जौहर ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को छोड़ दिया है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है पूरा सच.
तो आपको बता दें कि सभी रिपोर्ट्स महज अफवाह है, करण अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अक्षय और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इतना ही नहीं रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर अफवाहों को गलत बताया है.
IMPORTANT... News doing the rounds of #KaranJohar not being part of #Sooryavanshi is untrue, clarifies #RelianceEntertainment. pic.twitter.com/0IT9qnNdyS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2020
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था लेकिन इससे पहले ही कोरोना वायरस के चलते थियेटरों पर ताले लग गए थे, जिसके चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. आपको बता दें कि सूर्यवंशी रोहित के पुलिस यूनिवर्स का एक हिस्सा है.
(Source: Twitter)