By  
on  

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने बॉयफ्रेंड की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर लिखा भावुक नोट, कहा- 'मां को खोने के बाद मैं इस खूबसूरत आत्मा को खोने के लिए तैयार नहीं थी'

एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने बॉयफ्रेंड को याद करते हुए सोशल मीडिया पर बेहद की भावुक पोस्ट शेयर की है. उनके बॉयफ्रेंड के निधन को एक साल पूरे हो चुके हैं. इस पोस्ट में त्रिशाला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी मां के निधन के बारे में भी कुछ बातें लिखीं हैं. 
 

त्रिशाला दत्त ने अपने बॉयफ्रेंड को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'आज एक साल हो चुका है, जब मेरे पांव तले की जमीन खिसक गई थी. मेरी जिंदगी बदल चुकी है. मैं पिछले एक साल से लगभग सोशल मीडिया से भी दूर थी. आठ साल की उम्र में अपनी मां को खोना और दो दशकों से अधिक समय तक इस पर काम करना. आश्चर्यजनक रूप से मैं इस खूबसूरत आत्मा को खोने के लिए तैयार नहीं थी. यह केवल समय के बीतने की बात नहीं है, आप इसे खत्म नहीं करेंगे और आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि केवल एक या बीस साल बीत चुके हैं. आपको जिंदगी के गहरे पलों सामना करना पड़ेगा और भावनाओं के रोलरकोस्टर को भी झेलना पड़ेगा.'

त्रिशाला दत्त ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मुझे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी, क्योंकि मैं किसी की मेंटल हेल्थ की देखभाल कैसे कर सकती हूं जब मेरी खुद की हालत ही ठीक नहीं थी. कई सार्वजनिक ब्रेकडाउन भी हुए, जहां लोगों ने मुझसे आकर पूछा कि क्या आपको किसी सहायता की जरूरत है. मैंने हर चीज खाई और करीब 13 कि.ग्रा वजन बढ़ा लिया. खैर यह सब ठीक है. यह प्रक्रिया है और ऐसा कुछ भी नहीं जिसे मै ठीक न कर सकूं, जब मैं सही अवस्था में हूं. हालांकि, मेरे लिए इस परिस्थिति में उन चीजों के आसपास रहना लाभदायक है जो मुझे उनकी याद दिलाती है. मेरे पास उनके टेक्स्ट मैसेज हैं, नोट्स हैं. मेरे पास उनका टूथब्रश है, उनके पसंदीदा गाने हैं और उनकी टी-शर्ट भी है.'

Recommended Read: Disney+Hotstar Live Event: अजय देवगन ने जारी किए 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' से दो पोस्टर्स, सामने आया संजय दत्त का फर्स्ट लुक


त्रिशाला दत्त ने बॉयफ्रेंड के बारे में आगे बताते हुए लिखा, 'वह एक सज्जन इंसान थे, जिन्होंने मुझे हमेशा सुरक्षित महसूस कराया. वह मुझे हंसाते थे. वह मददगार व्यक्ति, सहायक और एक अच्छे श्रोता थे. उन्हें मुझ पर भरोसा था, मेरी देखभाल करते. वह मेरा सम्मान करते थे और मुझे कभी जज नहीं करते थे, उन्होंने अपने परिवार में भी मेरा स्वागत किया. उनकी जिंदगी का हिस्सा बनना एक खुशी थी. वह हमेशा मेरी जिंदगी के सफर का हिस्सा रहेंगे और मेरी कहानी का भी. मैं उनके बिना अधूरी हूं लेकिन इसके साथ भी मैं दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की के तौर पर महसूस करूंगी.'

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive